समाचार चैनल बहस में बुलायेंगे लेकिन पैसे नहीं देंगे

अरविंद कुमार सिंह

भाई अवधेश कुमार का वाजिब सवाल
वरिष्ठ पत्रकार, विचारक और समाजसेवी भाई अवधेश कुमार ने टीवी चैनलों के बारे में एक वाजिब सवाल उठाया है…उन न्यूज चैनलों का जो मुफ्त में काम करवाना चाहते हैं..मैं उन पर ही एक टिप्पणी करना चाहता था क्योंकि उनको लेकर सभी चैनलों में ये अफवाह फैली है कि वे इंडिया न्यूज से करार कर बैठे हैं, जिसमें गाड़ी-घोड़ा और मोटी राशि शामिल है…जबकि सच्चाई इसके विपरीत है..उनके जीवन में ऐसा कोई करार करने की प्रवृत्ति कभी नही रही, इसलिए वहां उन्होंने कोई करार नही किया है..जो सम्मान से बुलाता है वे जाते हैं…

लेकिन उनका ये सवाल बहुत वाजिब है..वे कहते हैं कि एक अत्यंत ही शर्मनाक प्रवृत्ति कई टीवी चैनलों में चली हुई है। वे सारी चीजों पर तो खर्च करेंगे, लेकिन अगर बहस में किसी पत्रकार को बुलाएंगे तो उसे पारिश्रमिक नहीं देंगे। विचित्र स्थिति है! आश्चर्य की बात है कि वहां काम करने वाले संपादक, प्रबंध संपादक, आउटपुट हेड ……को इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती।

अवधेशजी के इस बात से मेरी सहमति है..लेकिन साथ ही इसमें कुछ अखबारों का नाम भी शामिल करना चाहता हूं जो देश के बड़े अखबार हैं..मालिक संसद में है और लेखक को भुगतान करने में उनका पूरा तंत्र चरमरा जाता है…धन्य हैं महराज

(स्रोत-एफबी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.