अख़बारों में लॉबिंग एक आम बीमारी है. ऊपर के एक स्तर पर कोई बदला नहीं कि पूरे अखबार में उलट-पुलट. पुणे के लोकमत समाचार में आजकल ऐसा ही हो रहा है. खबरों के मुताबिक लोकमत समाचार के पुणे संस्करण में सीनियर सब एडिटर के पद पर काम कर रहे पंकज जोशी ने लॉबी बनानी शुरू कर दी है. नयी दुनिया ने जिन लोगों को निकला था या जिन्होंने खुद ही उसे छोड़ा है उसे पंकज जोशी लोकमत समाचार में जॉब दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इससे वहां पहले से काम कर रहे पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









