झारखंड में भाजपा को बहुमत मिला है.सरकार बनाने में कोई पेंच नहीं है.इसलिए न्यूज़ चैनलों के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
अलग-अलग नाम अलग-अलग चैनलों पर चल रहा है. लेकिन सभी चैनल मान रहे हैं कि रघुवर दास मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं.
सर्वश्रेष्ठ चैनल का दावा करने वाला ‘आजतक’ भी रघुवर दास के नाम पर ही ठप्पा लगा रहा है.इसी संदर्भ में 11 से 11.30 बजे के बुलेटिन में खबर चली – ‘सीएम की रेस जीतेंगे रघुवर.’
लेकिन ये क्या हेडलाइन में चल रहा था रघुवर और एंकर महोदय कह रहे थे ‘रघुवीर’. एंकर ने कम-से-कम दो बार रघुवीर दास कहा.फिर लड़खड़ाते हुए ‘रघुवर’ पर वापस लौटे.
कहना होगा कि ‘रघुवर’ – ‘रघुवीर’ में लटपटा गए आजतक के एंकर महोदय. वैसे एंकर महोदय के साथ भी आज बड़ी ज्यादती हुई. ड्रग्स मुद्दे पर पंजाब के मंत्री से पूछताछ वाले मामले में जब एंकर महोदय बात कर रहे थे तो रिपोर्टर ने उन्हें सईद कह कर के एक दफे संबोधित कर दिया.
पहचानिये क्या ये एंकर महोदय सईद अंसारी हैं? नहीं है तो हुई न ज्यादती.लेकिन ये क्या अपनी ज्यादती का बदला उन्होंने रघुवीर … नहीं-नहीं रघुवर दास से ले लिया. ये तो बड़ी नाइंसाफी है.
(दर्शक की नज़र से)