उमाकांत मिस्र
मोदी ने सोनिया को बीमार कह दिया तो गाली बता कर कोहराम मचा दिया ……
तो फिर कांग्रेस ने खुद और पप्पू ने क्यूँ सोनिया को बीमार कहा “एबीपी न्यूज़” ने क्या होश गवां दिए हैं?
आज सपा के नरेश अग्रवाल ने मोदी को तिरस्कारपूर्ण शब्द कहे कि एक चाय बेचने वाले की सोच राष्ट्रवादी नहीं हो सकती। ऐसे ही शब्द सलमान खुर्शीद ने कहे थे कि अगर एक चाय बेचने वाला देश चलायेगा तो देश का क्या होगा। आज मोदी ने केवल इतना कहा कि सोनिया जी आप बीमार हैं तो चुनाव का काम बेटे को दें।
इस पर एबीपी न्यूज़ ने गाली गलोच के लिए दोष मोदी पर ही मढ़ दिया और ये दर्शाने की कोशिश की है कि जैसे मोदी ही गालियां दे रहा है जबकि शकील अहमद ने मोदी को इस बयान के लिए “जानवर” तक कह दिया। मै याद करा दूँ कि यह नारा इलाहाबाद में कांग्रेस के नेताओं ने लगाया था :-
“मइय्या अब रहती बीमार,
भैय्या पर बढ़ गया भार,
प्रियंका फूलपुर से बनो उम्मीदवार”
इसके बाद राहुल गांधी ने भोपाल की रैली में खुद कहा कि माँ बीमार रहती है। तो मोदी को दोष क्यूँ देते हो और उसके सोनिया को बीमार कहने को “गाली” क्यूँ कह रहे हो। अगर मोदी का सोनिया को बीमार कहना गाली है तो इलाहाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने और खुद राहुल गांधी ने भी सोनिया को बीमार कह कर “गाली” दी थी।
शकील अहमद अपने इन नेताओं को भी “जानवर” कहो ना और चैनल वालो बहुत हो गयी “चमचागिरी” कांग्रेस की, जरा मीडिया मोदी को दी हुई पिछले 12 साल की गालियों की तरफ ध्यान दे जिनका जवाब मोदी नही देता जो मेरी नज़र में उसकी महानता है।
चैनल वालो, आप लोगो ने और नेताओं ने “मौत का सौदागर” “हत्यारा” “आदमखोर” और ना जाने क्या क्या कहा है मोदी को और इसलिए असली खून के प्यासे मोदी के तो तुम लोग हो। शर्म आनी चाहिए तुम मक्कार चैनल्स को।
(स्रोत – एफबी)
ABP news Sirf tamasha sa khada kar deta hai is tarah news channel nahi chalte IBN7 aur NDTV Bhi to hain Safgoi hai
tum bhi to modi ke chamche lag rahe ho…..kayo
mediakhabar bhi kam chamcha nahi lag raha hai modi ka………
zamir bhai tum bhi to khongres ke chamche lag rahe ho…
BJP ka din nikalne wala hai, Modi naam ka suraj puri duniya me chhane wala hai. Congress ke din raat mein badalne wali hai aur Rahul Gandhi amavash ki kaali raat ki tarah kho jane wala hai