जगदीश्वर चतुर्वेदी
टीवी पर विलोम चल रहा है एक तरफ मोदी के भाषणों और भाजपाविद्वानों के हमले जारी हैं तो दूसरी ओर कॉमेडी शो बडी सफलता के साथ चल रहे हैं।
सवाल यह है आम भारतीय को किसमें मजा आ रहा है ? मोदी के राजनीतिक गोरखधंधे में या कपिल एंड कंपनी के ठहाकों में ?
टीवी कॉमेडी शो भारतीय मनोरंजन उद्योग के सबसे बड़े आनंद-मनोरंजन देने वाले शो साबित हुए हैं। इस तरह के कार्यक्रमों ने नव्य़ आर्थिकयुग के आर्थिक-राजनीतिक तनावों से आम जनता को राहत दी है और मनमोहन सिंह सरकार के प्रति ध्यान हटाने और उदार मनोभाव की सृष्टि की है।
आज भी टीवी पर कपिल और मोदी के शो में कपिल भारी पड़ रहा है। कपिल का मनोविनोद जितना बढ़ेगा वैचारिक तौर पर सामाजिक जीवन में कंजरवेटिव राजनीति उतनी ही पिटेगी । टीवी कॉमेडी शो का राजनीतिक आयाम है सभी किस्म के फंडामेंटलिज्म और अनुदारवाद का निषेध और यह कांग्रेस की सबसे बडी वैचारिक-राजनीतिक सेवा है ।
(स्रोत – एफबी)