गंगा के दंगा का भव्य मुहूर्त

गौतम राज इंटरनेशनल फिल्म के बैनर तले बनने जा रही हैं फिल्म ‘गंगा के दंगा’’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई इस्थित ऍम. जी स्टूडियो में संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश के मशूर राजनयिक और चार बार कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री रेह चुके डॉक्टर. रामाश्रय कुशवाहा ने नारियल तोड़कर किया. निर्माता गौतम सिंह, लेखक -निर्देशक अभिषेक चढढा की इस फ़िल्म के सितारे है- सत्येन्द्र सिंह, पूजा सिंह, ख़ुशी मिश्रा,शिखा मिश्रा, तारा, दसरथ, जिन्दा और गीरीश शर्मा इत्यादि हैं. संगीत धनंजय मिश्रा, नृत्य निर्देशन- पप्पू खन्ना, छायांकन हिरा सरोज, फाईट दिलीप यादव, गीत- प्यारेलाल यादव और पटकथा ओ. पी यादव एवं पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला है।

निर्माता- गौतम सिंह सिंह फ़िल्म कि शूटिंग के लिए बिहार में शूटिंग के लिए तीन लोकशनो का चुनाव किये है. कहते है- “हम भोजपुरी संस्कृति को वह कि भूमि पर फिल्माना चाहते है. जो अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी में गंगा सीरीज़ कि तीन फिल्मे बनाने के लिए चर्चित रहे है. “गंगा के दंगा” के बारे में बताते है – “यह ऐसी फ़िल्म है जिसमे एक लड़का औरतो के लिए लड़ाई लड़ता है और औरते उसकी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आती है. फ़िल्म कि शूटिंग फरबरी में कि जायेगी. इस अवसर पर डॉक्टर. रामाश्रय कुशवाहा बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह एक पारिवारिक फ़िल्म है. मै भारत सरकार को जल्द ही भोजपुरी फिल्मो को आठवी सूची में शामिल करने के लिए पत्र लिखूंगा एवं मै सपा सरकार से आगृह करूँगा कि उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने पर फिल्मो को सब्सिडी दी जाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.