कोरोनावायरस ने डिजिटल की दुनिया को भी बदल दिया है। कई नए एप तेजी से बढे और पूरी दुनिया में छा गए। ऐसा ही एक एप ज़ूम है जिसने नया रिकॉर्ड बनाया है।
अमेरिकी वीडियो मीट एप जूम ने एप्पल एप स्टोर पर चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक के सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सेंसर टावर की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अप्रैल से जून के अंत तक एप स्टोर से जूम को 9.4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जो 6.7 करोड़ बार डाउनलोड किए जाने के टिकटॉक के पहले रिकॉर्ड से 40 प्रतिशत ज्यादा है।
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल मीट, मैसेंजर, व्हाट्स एप, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट की टीम ऐप स्टोर के शीर्ष दस ऐप्स में शामिल रहे।
कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों में जूम को 30.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया।
सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की वजह से जूम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।