हिंदी समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ का कार्यक्रम ‘डीएनए’ दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. इसे रात नौ बजे चैनल के संपादक ‘सुधीर चौधरी’ पेश करते हैं. दिन भर की ख़बरों का इसमें डीएनए टेस्ट किया जाता है. लेकिन यदि ख़बरों का डीएनए टेस्ट करते – करते उसका डीएनए ही बदलने की कोशिश की जाए तो…? आज के ‘डीएनए’ में कुछ वैसा ही हुआ.
मामला आम आदमी पार्टी यानी आप (AAP) से संबंधित है. आम आदमी पार्टी से संबंधित एक खबर ‘डीएनए’ में दिखाई गयी.लेकिन आम आदमी पार्टी के नाम का उच्चारण बड़े अजीब तरीके से किया गया कि एकबारगी समझ में ही न आए कि किस पार्टी के बारे में खबर दिखाई जा रही है.
दरअसल आम आदमी पार्टी का प्रचलित शॉर्ट फॉर्म ‘आप’ (AAP) है. लेकिन ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी आज के डीएनए में आम आदमी पार्टी यानि ‘आप'(AAP) को ‘ए ए पी’ कह रहे थे जो सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा था. ‘ए ए पी’ कहने से तो बेहतर होता कि पूरा नाम यानि आम आदमी पार्टी ही कह लेते. वैसे आम आदमी पार्टी को शॉर्ट फॉर्म ‘आप’ कहने में क्या परेशानी है? अब इसे सुधीर चौधरी की नादानी कहे या ‘AAP’ के खिलाफ जी न्यूज की सोंची-समझी खबरनीति?