पाकिस्तान चैनल पर Zee News के DNA का छुटभैया

sudhir chaudhary anchor

dna2dna-copy1भारत में ज़ी न्यूज़ देश के चोटी के हिंदी न्यूज़ चैनलों में से एक है और अब भारत के अलावा वो पाकिस्तान में भी प्रसिद्ध हो गया है. ये बात अलग है कि वहां ज़ी न्यूज़ को दुश्मन देश के दुश्मन चैनल की तरह देखा जाता है.ख़ैर ज़ी न्यूज़ का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम DNA है जिसका पूरा मतलब है डेली न्यूज़ एंड अनैलिसिस. इसमें कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सुधीर चौधरी बड़े करीने से ख़बरों का डीएनए टेस्ट करते हैं. ये बात अलग है कि इससे आप सहमत या असहमत हो सकते हैं.बहरहाल अब पाकिस्तान में DNA का एक छुटभैया आ गया है.वहां के एक चैनल 24 News पर DNA नाम से कार्यक्रम प्रसारित होता है. लेकिन पाकिस्तान में डीएनए का पूरा नाम है – डिबेट न्यूज़ अनैलिसिस यानी डेली की जगह डिबेट.अब इसे DNA का छुटभैया ना कहे तो क्या कहें.वैसे हमारे यहाँ न्यूज़24 भी है और इन्होने कर दिया 24न्यूज़.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.