भारत में ज़ी न्यूज़ देश के चोटी के हिंदी न्यूज़ चैनलों में से एक है और अब भारत के अलावा वो पाकिस्तान में भी प्रसिद्ध हो गया है. ये बात अलग है कि वहां ज़ी न्यूज़ को दुश्मन देश के दुश्मन चैनल की तरह देखा जाता है.ख़ैर ज़ी न्यूज़ का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम DNA है जिसका पूरा मतलब है डेली न्यूज़ एंड अनैलिसिस. इसमें कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सुधीर चौधरी बड़े करीने से ख़बरों का डीएनए टेस्ट करते हैं. ये बात अलग है कि इससे आप सहमत या असहमत हो सकते हैं.बहरहाल अब पाकिस्तान में DNA का एक छुटभैया आ गया है.वहां के एक चैनल 24 News पर DNA नाम से कार्यक्रम प्रसारित होता है. लेकिन पाकिस्तान में डीएनए का पूरा नाम है – डिबेट न्यूज़ अनैलिसिस यानी डेली की जगह डिबेट.अब इसे DNA का छुटभैया ना कहे तो क्या कहें.वैसे हमारे यहाँ न्यूज़24 भी है और इन्होने कर दिया 24न्यूज़.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...