जी मीडिया ने उड़ाया नरेंद्र मोदी का मजाक

जी मीडिया ने उड़ाया नरेंद्र मोदी का मजाक
जी मीडिया ने उड़ाया नरेंद्र मोदी का मजाक
जी मीडिया ने उड़ाया नरेंद्र मोदी का मजाक
जी मीडिया ने उड़ाया नरेंद्र मोदी का मजाक

इस देश की कोई टीम रियलिटी शो भी जीतती है तो वो नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन आने के वादे का असर है. इससे ज्यादा दमदार तरीके से और कैसे मजाक उड़ाया जा सकता है ?

ये काम कोई और चैनल करता तो लगता कि वो कांग्रेस के हाथों बिका हुआ है लेकिन फिल्म का चैनल पार्टनर जी मीडिया ने वो काम किया है जो कि न केवल नरेन्द्र मोदी के आगे नतमस्तक है बल्कि चैनल के मालिक सुभाष चन्द्रा खुलेआम रैलियों में भाजपा/नरेन्द्र मोदी को वोट करने की अपील करते आए हैं.

फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ का चैनल पार्टनर जी मीडिया है. पूरी फिल्म का बड़ा हिस्सा ऐसा जान पड़ता है जैसे जी टीवी को प्रोमोट करने के लिए ही बनायी गई हो जैसे नो वन किल्ड जेसिका लाल को देखकर लगा कि ये बरखा दत्त की जीवनी बयान करने के लिए बनायी गई थी. इस फिल्म में थोड़े वक्त के लिए न्यूज24 के अलावा इतनी जगह जी टीवी है कि फिल्म का नाम हैप्पी न्यू इयर की जगह जी रियलिटी शो भी रख दिया जाता तो कोई दिक्कत नहीं होती.

खैर ये अभी तक की पहली फिल्म है जिसमे नरेन्द्र मोदी की सरकार को बतौर संदर्भ के रुप में इस्तेमाल किया गया है. इस हिसाब से ये फिल्म बेहद सामयिक है.. फिल्म का दृश्य है कि टीम इंडिया की डांस शो में दुनियाभर के लोग बधाई दे रहे हैं, उसी में करीब 10 सेकण्ड के लिए नरेन्द्र मोदी की शक्ल से मिलता-जुलता एक शख्स दिखाई देता है जो ये कहता है कि ये भारत में अच्छे दिन आने की निशानी है.

अब जड़ से जड़ ऑडिएंस को ये बात समझने में देर नहीं लगेगी कि ये नरेन्द्र मोदी की चाटुकारिता में नहीं, सटायर में इस्तेमाल किया गया है. दिन-रात मोदी की सरकार के आगे लोटनेवाले चैनल पर जब हम ये देखते हैं तो साफ समझ आ जाता है कि असल में चैनल ने मीडिया पार्टनरशिप निभाते हुए किसके नमक की कीमत अदा की है..वैसे दिलचस्प है कि इस 10 मिनट की विजुअल ही इतनी दमदार है कि इसके लिए बाकी की पूरी फिल्म झेली जा सकती है.( बाकी मैच फिक्सिंग, पेड न्यूज के अलावा रियलिटी शो फिक्सिंग को समझने के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है जिसमें अनुराग कश्यप से लेकर विशाल तक की छवि लपेटे में आ जाती है.)

Previous articleज़ी न्यूज पर मनमोहन बने प्रधानमंत्री
Next articleजिया न्यूज की मीडियाकर्मी स्नेहल वाघेला के बारे में जानते हैं आप ?
युवा मीडिया समीक्षक, टीवी कॉलमनिस्ट( तहलका हिन्दी) और मंडी में मीडिया किताब के लेखक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.