मीनाक्षी शर्मा
जी हाँ वही अंताक्षरी वाले अभिनेता अन्नू कपूर आजकल कहाँ है? ७ नवम्बर को उनकी फिल्म “बदलापुर बॉयज” रिलीज़ हो रही है और वो अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन में कहीं नज़र नही आ रहे हैं। क्या “बदलापुर बॉयज” टीम के कोच अपनी टीम से नाराज़ हैं या उनकी टीम उनसे नाराज़ है या अन्नू को लगता है कि इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए क्या टाइम निकालना ।
फिल्म के प्रोमोशन में अन्नू के गायब होने के बारें में फिल्म के निर्माता सतीश पिल्लंगवाड़ का कहना है कि पिछले दिनों जब हमने धर्म जी से फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ करवाया तब मैं खुद उन्हें निमंत्रण देने गया था लेकिन वो नही आये। शायद अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं ।”
फिल्म ‘विकी डोनर ‘में डॉ चड्डा की शानदार भूमिका अभिनीत करने के लिये उन्हंे सन २०१० फिल्म फेयर और राष्ट्रीय अवार्ड दोनों मिले थे। ७ नवम्बर को अन्नू की एक साथ दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही है जिसमें से एक तो है “शौक़ीन ” की रीमेक “द शौकीन्स ” इस फिल्म में वो बुड्ढे रसिया बने हैं जबकि दूसरी फिल्म है “बदलापुर बॉयज “. कर्म मूवीज के बैनर में निर्मित यह फिल्म कबड्डी के लोकप्रिय खेल पर आधारित है। जिस तरह “चक दे” में शाहरुख़ खान कोच थे टीम के, उसी तरह अन्नू “बदलापुर बॉयज” में कोच बने हैं।
निर्माता सतीश पिल्लंगवाड़ और निर्देशक शैलेश वर्मा की इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं निशान, शरन्या मोहन, पूजा गुप्ता, किशोरी शहाणे, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत।