अजीत अंजुम,मैनेजिंग एडिटर,इंडिया टीवी
विनोद कापड़ी की फ़िल्म को लेकर परेशान तमाम अशुभचिंतकों और विघ्नसंतोषियों के लिए ये ज़रूरी ख़बर है . विनोद की फ़िल्म को FOX STAR रिलीज़ करेगा , स्टार इंडिया ने सेटेलाइट का अधिकार ख़रीद लिया है , ये कम बड़ी उपलब्धि नहीं है .
न्यूज़रूम से निकलकर फ़िल्म बना लेना उसकी क्रिएटिविटी का एक मुक़ाम है . मैं विनोद कापड़ी को क़रीब बीस सालों से जानता हूँ . क़रीब दस साल तक दूर -दूर से सिर्फ़ उनके काम के बारे में सुनकर और देखकर जानता रहा . दस सालों से एक दोस्त के नाते बेहद क़रीब से देखा और समझा . इस शख्स में औरों से कुछ अलग करने का एक जुनून है . अपने मन की करने के लिए रिस्क लेने की हिम्मत है . तभी तो न्यूज़रूम में रहते हुए फ़िल्म बनाने की ठान ली और जब ठान लिया तो उसे पूरा करने के लिए कहानी , कैमरा और क्रू लेकर किसी गुमनाम लोकेशन पर निकल पड़ा , अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए .
साल दो साल पहले पहले मैंने ट्विटर पर मैंने अजय ब्रहमात्मज का एक स्टेटस पढ़ा था , जो मुझे आज भी याद है – इससे पहले कि कोई आपको अपने सपने पूरे करने लिए जोत दे , आप अपने सपने पूरा करने में जुट जाओ ( सार यही था , शब्द हो सकता है बदल गए हों ) .
तो विनोद ने अपने सपने को पूरा करने का फ़ैसला किया . दिन – रात ख़ुद को झोंक दिया और तमाम अशुभचिंतकों की शुभेक्षाओं को ख़ारिज करते हुए फ़िल्म भी पूरी कर ली और अब रिलीज़ की तैयारी भी हो रही है .
फ़िल्म चले न चले ये तो बाद की बात है . महान फ़िल्मकारों की फ़िल्में भी पहले दिन ही दर्शकों के लिए तरसती रह गई हैं . इसकी मिसाल सैकडों में हैं . विनोद को कामयाबी मिले , सपने पूरे हों , एक दोस्त के नाते हम तो यही दुआ करेंगे . उम्मीद है विनोद नए साल में बहुत कुछ नया करेंगे , मिस टनकपुर तो हाज़िर हो ही जाएगी .
@fb