न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीवी न्यूज मीडिया में 13 साल से सक्रिय उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है।

Uzair Siddiqui in News India
न्यूज़ इंडिया में उज़ैर सिद्दीकी

उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज इंडिया जॉइन किया – Uzair Siddiqui joins News India in Hindi

टीवी न्यूज मीडिया में 13 साल से सक्रिय उज़ैर सिद्दीकी ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है। फिल्मी सिटी से जल्द लॉन्च होने जा रहे न्यूज़ इंडिया में उन्हें आउटपुट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उजैर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने हैं। उजैर सिद्दीकी अपनी बेहतरीन स्क्रिप्टिंग के लिए जाने जाते हैं। प्रोग्रामिंग के साथ-साथ टीवी स्क्रीन पर नए प्रयोग करना भी उजैर सिद्दीकी का जुनून है।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

उज़ैर सिद्दीकी का परिचय – Introduction of Uzair Siddiqui in Hindi

उजैर के करियर की शुरुआत ईटीवी से हुई। इंडिया न्यूज़ में एक लंबी पारी खेलने के बाद वो समाचार प्लस चैनल आ गए। इस चैलन की लॉन्चिंग में उजैर ने काफी मेहनत की। उन्होंने समाचार प्लस को एक नई पहचान दिलाई, ये चैनल बहुत कम वक्त में यूपी के टॉप चैनल्स में शुमार हो गया ।

उजैर सिद्दीकी ज़ी मीडिया ग्रुप के वेंचर ज़ी सलाम की री-लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। उज़ैर सिद्दीकी ने जी सलाम में भी काफी मेहनत की और अपने जोन में चैनल की साख कायम की। भास्कर न्यूज की लॉन्चिंग हो या फिर हैदराबाद में ईटीवी-राजस्थान की री-लॉन्चिंग उजैर हमेशा नई चुनौती लेने और उसे निभाने में यकीन रखते हैं।

यह भी पढ़े ♦ सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

उजैर सिद्दीकी मूलत: यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं। गोंडा से स्नातक तक की पढ़ाई के बाद वो दिल्ली आ गए। नोएडा में जागरण इंस्टीच्यूट से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की। उजैर एक बेहतरीन पत्रकार होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं। उनकी गिनती मीडिया के समझदार और सुलझी हुई शख्सियत के रूप में होती है । मानवीय संवेदनाओं से सराबोर उजैर की चिंता ये है कि बतौर राष्ट्र कैसे हिन्दुस्तान मजबूत हो, कैसे भारतीयता की भावना से सराबोर हो हम भारत की बुलंदी की आवाज उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.