मजबूत पहचान वाली मीडिया कंपनियां ही बचेगी-उदयशंकर

स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर का मानना है कि भारतीय मीडिया उद्योग सुदृढ़ीकरण के चरण में प्रवेश कर चुका है जिसमें मजबूत व विशिष्ट पहचान वाली वाली कंपनियां ही बनी रह पाएंगी जबकि कुछ हाशिए पर होंगी।

उदय शंकर ने कहा, ‘शुरू में पूंजी पाना आसान था जिसके चलते अनेक लोग मीडिया कारोबार में आ गए। अब हम सुदृढ़ीकरण के चरण में प्रवेश कर रहे हैं जहां मजबूत, सबसे अलग व विशिष्ट चरित्र वालों का ही अस्तित्व बना रह सकेगा। कुछ मजबूत होंगे जबकि कुछ हाशिए पर चले जाएंगे। यही विकास की स्वाभाविक प्रक्रिया है। वे यहां पाले सेंटर फॉर मीडिया को संबोधित करने आए थे।

इस प्रमुख मीडिया काउंसिल को संबोधित करने वाले वे भारत के पहले मीडिया प्रमुख बने। इस कार्यक्रम में टवेंटी फस्र्ट सेंचुरी फॉक्स के सह-सीओओ जेम्स मर्डाेक तथा टाइम इंटरनैशनल के संपादक बॉबी घोष भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मीडिया उद्योग में बीते कुछ सालों में महत्त्वपूर्ण मंथन देखने को मिला है जहां प्रौद्योगिकी में तीव्र बदलाव से उपयोक्ताओं को सामग्री वितरण के तौर तरीकों में बदलाव आया है।

(भाषा/बिज़नेस स्टेंडर्ड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.