मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान एक टीवी चैनल पर होस्ट बनने जा रही हैं। डिस्कवरी चैनल के एक शो ‘स्पेल बी-इंडिया स्पेल्स’ को होस्ट करेंगी। सोहा इस बारे में कहती हैं कि अभिनय में मजा आना चाहिए, काम मनपसंद और मजेदार होना चाहिए, इसके लिए माध्यम बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। सोहा अली इससे पहले स्टार प्लस के एक शो ‘खेलो, जीतो, जियो’ और डिजायनर अकी नरूला के साथ ‘ह्वाट नॉट टू वियर’ जैसे शो को होस्ट कर चुकी हैं। सोहा ने बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांद’, ‘मुंबई मेरी जान’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सोहा कहती हैं कि मुझे बताया गया है कि यह शो खासकर बच्चों की शिक्षा पर आधारित है इसलिए मैं इससे जुड़ना चाहती हूं। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित सोहा की नई फिल्म ‘साहब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न्सस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...