मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान एक टीवी चैनल पर होस्ट बनने जा रही हैं। डिस्कवरी चैनल के एक शो ‘स्पेल बी-इंडिया स्पेल्स’ को होस्ट करेंगी। सोहा इस बारे में कहती हैं कि अभिनय में मजा आना चाहिए, काम मनपसंद और मजेदार होना चाहिए, इसके लिए माध्यम बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता। सोहा अली इससे पहले स्टार प्लस के एक शो ‘खेलो, जीतो, जियो’ और डिजायनर अकी नरूला के साथ ‘ह्वाट नॉट टू वियर’ जैसे शो को होस्ट कर चुकी हैं। सोहा ने बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांद’, ‘मुंबई मेरी जान’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सोहा कहती हैं कि मुझे बताया गया है कि यह शो खासकर बच्चों की शिक्षा पर आधारित है इसलिए मैं इससे जुड़ना चाहती हूं। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित सोहा की नई फिल्म ‘साहब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न्सस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









