टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !

हेडलाइंस से आगे जाकर खबरों की गहराई और फैक्ट-चेक पर केंद्रित नई पहल

ChakraView with Sumit Awasthi: टाइम्स नाउ नवभारत का नया प्राइम-टाइम शो
ChakraView with Sumit Awasthi: टाइम्स नाउ नवभारत का नया प्राइम-टाइम शो

देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’ की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार, शाम 6:57 बजे प्रसारित होगा और इसकी मेजबानी वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी करेंगे।

हेडलाइंस से आगे की पत्रकारिता

टाइम्स नेटवर्क के अनुसार, ‘ChakraView’ का मूल उद्देश्य केवल खबरें सुनाना नहीं, बल्कि हर मुद्दे के पीछे छिपे ‘क्यों’ और ‘कैसे’ को स्पष्ट करना है। शो में दिन की बड़ी खबरों की गहन जांच-पड़ताल, तथ्यों का विश्लेषण और अलग-अलग पहलुओं पर संतुलित चर्चा की जाएगी, ताकि दर्शकों को पूरी तस्वीर समझ में आ सके।

युवाओं और आम नागरिकों की आवाज़

इस कार्यक्रम में युवाओं और आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को खास तवज्जो दी जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चल रही चर्चाओं को फैक्ट-चेक के बाद ही दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि अफवाहों और अधूरी जानकारी पर रोक लग सके।

दर्शक तय करेंगे एजेंडा

‘ChakraView’ की एक खास बात यह है कि इसमें दर्शकों की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है। दर्शक यह तय कर सकेंगे कि किस विषय पर अधिक गहराई से रिपोर्टिंग होनी चाहिए, जिससे पत्रकारिता और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके।

‘ChakraView–with Sumit Awasthi’ हिंदी न्यूज स्पेस में गंभीर, तथ्यपरक और दर्शक-केंद्रित पत्रकारिता की दिशा में एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह शो उन दर्शकों के लिए खास है जो खबरों को सतही नहीं, बल्कि गहराई से समझना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.