आजतक वेबसाईट के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को उनकी पुस्तक ‘ऑनलाइन मीडिया’ के लिए भारतेंदु हरिश्चन्द्र सम्मान मिला. दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदान किया. इसके पूर्व भी उन्हें उनकी किताब ‘इंटरनेट पत्रकारिता’ के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार मिल चुका है.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










