सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar

सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा

लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, अवस्थी ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है और जल्द ही नए प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।

NDTV में रहते हुए उन्होंने हम भारत के लोग और खबरों की खबर जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों की एंकरिंग की। राजनीतिक कवरेज में उनकी पकड़ और जमीनी रिपोर्टिंग के लिए वे जाने जाते रहे हैं।

सुमित अवस्थी का पत्रकारिता करियर दो दशक से ज्यादा लंबा रहा है।
NDTV से पहले वे ABP News में वाइस प्रेसिडेंट — न्यूज & प्रोडक्शन रहे।
इसके अलावा वे Network18, Zee News और Aaj Tak जैसे शीर्ष मीडिया हाउसेज़ में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

अपने करियर में सुमित अवस्थी को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले हैं, जिनमें दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड, माधव ज्योति अवॉर्ड और ENBA अवॉर्ड शामिल हैं।

हालाँकि उन्होंने अपने अगले कदम की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे जल्द ही किसी बड़े न्यूज नेटवर्क या डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।
मीडिया जगत में इस फैसले को एक महत्वपूर्ण करियर ट्रांजिशन माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.