स्टार स्क्रीन अवार्ड में हिंदी की खिल्ली….!

– सुरेश त्रिपाठी
hindi-starदुनिया का कोई देश अपनी भाषा की उस तरह खिल्ली नहीं उड़ाता, जिस तरह भारत के फिल्मोद्योग से जुड़े व्यक्तियों द्वारा उड़ाई जाती है। पिछले दिनों हुए “स्टार स्क्रीन अवार्ड” में कुछ ऎसा ही नजारा देखा, जो किसी भी भारतीय का सिर शरम से झुकाने के लिए काफी था, सिवाय “हिन्दी फिल्मों” से जुड़े लोगों का.

मंच पर साजिद खान “प्रोफेसर परिमल” बन कर शुद्ध हिन्दी बोल रहे थे और उनके साथ खड़ी अभिनेत्री उनकी हिन्दी को कोस रही थीं, अंग्रेजी में। और उनके साथ ठहाके लगा रहे थे दर्शक के रूप में बैठे “हिन्दी” अभिनेता और अभिनेत्रियां.

शर्म की इंतिहा तब हुई जब गायिका श्रेया घोषाल अपना पुरस्कार लेने मंच पर आईं और हिंदी में धन्यवाद-भाषण दोहराने के आग्रह पर ऎसी कठिनाई से, ऎसे अटक-अटक कर दो पंक्तियां हिंदी में बोल गईं जैसे शुद्ध अंग्रेजों की औलाद हैं और हिंदी बोल कर भारतीयों पर एहसान कर रही हैं.

बचपन में राष्ट्रभक्ति की एक कविता पढ़ी थी कि जिसे अपने देश और राष्ट्रीयता पर अभिमान नहीं, वह नर/इंसान नहीं, नर- पशु समान है। उस फिल्म समारोह में ऎसे ही नर-पशु भरे पड़े थे। न पढ़े, न लिखे, दिखावे की ज़िंदगी जीने वाले ये नर-पशु अन्य देशवासियों से अपनी कमतरी छिपाने के लिए विदेशी भाषा का आश्रय लेते हैं।

ये भूल गये हैँ कि इनकी रोजी-रोटी चलती है हिँदी पर… कम से कम रोजी-रोटी का अपमान तो न करो अगर हिन्दी बोलने मेँ इतनी ही शर्म आती है, तो हिन्दी फिल्मेँ, हिन्दी गाने और हिन्दी मेँ विज्ञापन क्यों बनाते हो..!!

(Suresh Tripathi Railway Samachar के फेसबुक वॉल से साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.