महाराष्ट्र, मुंबई में न्यूज एक्सप्रेस में राजनीतिक बीट कवर कर रहे शशिकांत ने इस्तीफा दे दिया है। राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले शशिकांत का जाना न्यूज एक्सप्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। महाराष्ट्र में चुनावों के बादल मंडरा रहे हैं। किसी भी दिन अचार संहिता के रूप में बनकर बरस सकते हैं। ऐसे में सिर पर चुनाव और राजनीति के पत्रकार का चले जाना एक बड़ी क्षति है। शशिकांत अगली पारी किसके साथ खेलेंगे इसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है।
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









