महाराष्ट्र, मुंबई में न्यूज एक्सप्रेस में राजनीतिक बीट कवर कर रहे शशिकांत ने इस्तीफा दे दिया है। राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले शशिकांत का जाना न्यूज एक्सप्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। महाराष्ट्र में चुनावों के बादल मंडरा रहे हैं। किसी भी दिन अचार संहिता के रूप में बनकर बरस सकते हैं। ऐसे में सिर पर चुनाव और राजनीति के पत्रकार का चले जाना एक बड़ी क्षति है। शशिकांत अगली पारी किसके साथ खेलेंगे इसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है।
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...







