राजकमल प्रकाशन समूह में एक बड़ी नियुक्ति हुई है. समूह के साथ सत्यानंद निरुपम जुड़ गए हैं. उनकी नियुक्ति बतौर संपादकीय निदेशक के तौर पर हुई है.
गौरतलब है कि इसके पहले राजकमल में ऐसा कोई पद नहीं था लेकिन बिज़नेस की चुनौतियों और सत्यानंद निरुपम की काबिलियत को देखते हुए संपादकीय निदेशक का पद क्रियेट किया गया है. इसके पहले वे दिल्ली प्रेस और पेंग्विन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी काम कर चुके हैं. इंडिया हैबिटेट सेंटर द्वारा आयोजित इंडियन लेंग्वेज फेस्टिवल ‘समन्वय’ को शुरू करवाने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है. वे ‘समन्वय’ के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा ‘पटना लिटरेचर फेस्टिवल’ के भी क्रिएटिव डायरेक्टर निरुपम हैं.
मीडिया खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में सत्यांनद निरुपम ने खबर की पुष्टि की. उनके नए जॉब प्रोफाइल के बारे में जब मीडिया खबर ने पूछा तो उन्होंने बताया कि राजकमल प्रकाशन समूह की नयी किताबों की योजना से लेकर आधुनिकीकरण उनकी ज़िम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि, ‘राजकमल प्रकाशन’ की जो समृद्ध विरासत है उसे ज्यादा – से – ज्यादा पाठकों तक पहुँचाना और नए लेखकों को प्रकाशन से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी.’
नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं.