सतीश के.सिंह, एडिटर-इन-चीफ,लाइव इंडियालोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है. 16 मई को परिणाम आयेंगे. इसी के मद्देनज़र अलग-अलग चैनलों पर इसकी कवरेज के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पत्रकार सतीश के.सिंह की अगुवाई वाला चैनल ‘लाइव इंडिया’ ने चुनावी कवरेज के इस आखिरी चरण के लिए कमर कस ली है. चैनल पर आज शाम चार बजे से ‘अबकी बार किसकी सरकार’ नाम से कार्यक्रम शुरू होगा जो नॉन स्टॉप 272 घंटे तक चलेगा.