आरटीआई के जरिए मुलायम के सालगिरह जश्न की शाहखर्ची का पता चलेगा

यूपी के मुख्य सचिव कार्यालय ने मुलायम के सालगिरह जश्न की शाहखर्ची,आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति,सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग,बच्चों के मानवाधिकार के उल्लघन और प्रशासकीय प्रक्रियाओं के विरुद्ध काम करने आदि की सूचनाएं सार्वजनिक करने की आरटीआई पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक उड्डयन विभाग और गृह विभाग को निर्देशित कर आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया है
यूपी के मुख्य सचिव कार्यालय ने मुलायम के सालगिरह जश्न की शाहखर्ची,आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति,सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग,बच्चों के मानवाधिकार के उल्लघन और प्रशासकीय प्रक्रियाओं के विरुद्ध काम करने आदि की सूचनाएं सार्वजनिक करने की आरटीआई पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक उड्डयन विभाग और गृह विभाग को निर्देशित कर आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया है

यूपी के मुख्य सचिव कार्यालय ने मुलायम के सालगिरह जश्न की शाहखर्ची,आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति,सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग,बच्चों के मानवाधिकार के उल्लघन और प्रशासकीय प्रक्रियाओं के विरुद्ध काम करने आदि की सूचनाएं सार्वजनिक करने की आरटीआई पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक उड्डयन विभाग और गृह विभाग को निर्देशित कर आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया है l बीते 26 नवम्बर को जारी इस पत्र में आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी रामपुर के कार्यालय को भी निर्देश जारी किया गया है l

गौर तलब है कि सामाजिक संगठन ‘तहरीर’ के संस्थापक लखनऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा बीते 22 नबम्बर को मुख्यसचिव कार्यालय में आरटीआई दायर कर मुलायम सालगिरह जश्न की शाहखर्ची और आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति, प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन और बच्चों के मानवाधिकार उल्लंघन आदि को उजागर करने आदि से सम्बंधित सूचनाएं माँगी गयीं थीं l

संजय द्वारा इस सम्बन्ध में भारत के मुख्य न्यायाधीश,उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग , मुख्य मन्त्री, मुख्य सचिव,जिलाधिकारी रामपुर, एसपी रामपुर और जौहर विश्वविद्यालय से शिकायत भी की गयी है l

संजय कहते हैं कि यह जानना आवश्यक है कि क्या मुलायम का जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई के पैसों की कमाई से मनाया गया या आम जनता का हक़ मारकर मारे गए पैसों से अथवा गैंगस्टरों , आतंकवादियों के खूनी पैसों से ताकि कोई गलत परंपरा प्रसारित न होने पाये l संजय ने बताया कि उनको विश्वास है कि मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक उड्डयन विभाग और गृह विभाग तथा जिलाधिकारी रामपुर के कार्यालय उनको शीघ्र ही सूचना उपलब्ध करा देंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.