रोहित सरदाना के निशाने पर अरविंद केजरीवाल !

पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर दिल्ली में हाईवोल्टेज ड्रामा

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक तरह से अघोषित युद्ध चल रहा है. तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं. उधर बॉर्डर पर अशांति है और इधर देश के अंदर सेना को लेकर सियासत तेज है. कल दिल्ली में एक पूर्व सैनिक के आत्महत्या मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जिसमें बयानबाजी से लेकर गिफ्तारियां भी हुई और राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक इसमें कूद पड़े.इसीपर ज़ी न्यूज़ के प्रख्यात एंकर रोहित सरदाना ने सोशल मीडिया पर लेख लिखकर इनको आड़े हाथों लिया. पढ़िए उनकी पूरी बात :

अरविंद केजरीवाल की बेसब्री समझ में आती है – रोहित सरदाना

कार्टून दिखाकर सुधीर चौधरी चार्ली बन बैठे,ज़ी न्यूज़ को मिली वाहवाही

पूर्व सैनिक रामकिशन ने वन रैंक वन पेंशन के मामले पर नाराज़ हो कर जान दे दी. युद्ध के मुहाने पर खड़े एक देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाली इससे बड़ी बात नहीं हो सकती. तसल्ली की बात ये है इस देश के बड़े बड़े नेता राम किशन को इंसाफ़ दिलाने के लिए अस्पताल के दरवाज़े से ही लाइनें लगा कर खड़े हो गए.

बहुत दिन नहीं हुए, कुरूक्षेत्र के अंटेहड़ी गांव के रहने वाले मंदीप के शरीर को पाकिस्तानी फौज ने क्षत विक्ष कर दिया था. तिरंगे में लिपट कर मंदीप का शव उसके गांव पहुंचा. जो बड़े नेता लाइन लगा कर राम किशन की आत्महत्या पर शोक जता रहे हैं, उनमें से एक को भी मंदीप के घर जाने की फुर्सत नहीं मिली.

पिछले दस दिनों में एक के बाद एक शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर, ऐसे ही तिरंगे में लपेट कर घर भेजे गए हैं. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. किसी के यहां कोई सांसद या मंत्री पहुंच गया तो पहुंच गया, नहीं भी पहुंचा तो गांव वालों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दे दी. जो बड़े नेता लाइन लगा कर राम किशन की आत्महत्या पर गुस्सा दिखा रहे हैं, उनमें से एक को भी किसी सैनिक के अंतिम संस्कार में जाने का समय नहीं मिला.

रामकिशन जी के बेटे के साथ फोन पर उनकी आखरी बातचीत टीवी चैनलों पर चल रही है. क्या रामकिशन जी के साथ एक भी ऐसा आदमी नहीं था जो उन्हें ज़हर खाने से रोक लेता ? क्या उनमें से किसी ने इतना अपनापन नहीं दिखाया कि समय रहते उनको अस्पताल ही पहुंचा देता ? या कि उनकी तैनाती ही इस लिए हुई थी कि आत्महत्या ‘सक्सेसफुल’ हो जाए. ये भी जांच का विषय है.

दिल्ली के बाहर राजनीतिक ज़मीन तलाश रहे अरविंद केजरीवाल की बेसब्री समझ में आती है. उनकी पार्टी के बड़े बड़े नेताओं के सामने गजेंद्र सिंह ने खुद को फांसी लगा ली और भाषण चलते रहे थे. लेकिन कांग्रेस ? वो क्या लोगों को ये समझाने के लिए मैदान में कूद पड़ी कि ‘खून की दलाली’ असल में क्या होती है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.