सवाल पूछने पर वाड्रा उल्टे ‘आर यू सीरियस….आर यू सीरियस करके’ रिपोर्टर से ही सवाल पूछने लगे. फिर कैमरा पर हाथ मारा और कहा पुट योर कैमरा ऑफ. इसके बाद ANI के उस पत्रकार को रोका गया और सिक्युरिटी वालों ने कैमरा चेक किया.
रॉबर्ट वाड्रा की सफाई –
इधर आजतक की माने तो रॉबर्ट वाड्रा की सफाई आ गयी है. उस सफाई में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये ANI का रिपोर्टर था. उन्हें लगा कि ये कोई निजी कैमरामेन – रिपोर्टर है.