हिन्दू धर्म से जोड़ेगा यह चाइनीज मोबाइल

चाइनीज मोबाइल कंपनी के डेलीगेशन को भारत लाने वाले संजय नागर ने बताया कि मोबाइल की खासियत है कि यह रिलीजियस है। चाइन में बौद्ध धर्म के हिसाब से मोबाइल की पैकिंग से लेकर शो केस और इंटरनल सॉफ्टवेयर डिजाइन है। हर एप्लीकेशन का सिम्बॉल भी धार्मिक पहचान वाला दर्शाया गया है। फोन के यूजर हर वक्त धार्मिक माहौल का अहसास कराते हैं। कुछ इसी तरह से भारत के धार्मिक माहौल के मुताबिक फोन का डिजाइन होगा। इसे जबलपुर में बनाया जाएगा।

religious mobile

सुरेंद्र जायसवाल-

जबलपुर । मेक इन इंडिया में जबलपुर का डेवलपमेंट चाइनीज डेलीगेशन को खूब भाया। चीनी मोबाइल मैन्युफेक्चर कंपनी ई टांग सेव्स जबलपुर में मोबाइल प्रोडक्शन यूनिट लगाने में रुचि दिखा रही है। कंपनी की चेयरमैन अपने 6 सदस्यों के साथ बुधवार को मावे के स्वीप 2017 में शामिल हुई। जहां उन्होंने मोबाइल फोन अतिथियों को गिफ्ट करते हुए यह घोषणा की। एंडराइड फोन की खासियत ये होगी कि इसमें सारे फीचर धर्म और संस्कृति का आभास करवाएंगे।

धर्म से जोड़े रखेगा मोबाइल
चाइनीज मोबाइल कंपनी के डेलीगेशन को भारत लाने वाले संजय नागर ने बताया कि मोबाइल की खासियत है कि यह रिलीजियस है। चाइन में बौद्ध धर्म के हिसाब से मोबाइल की पैकिंग से लेकर शो केस और इंटरनल सॉफ्टवेयर डिजाइन है। हर एप्लीकेशन का सिम्बॉल भी धार्मिक पहचान वाला दर्शाया गया है। फोन के यूजर हर वक्त धार्मिक माहौल का अहसास कराते हैं। कुछ इसी तरह से भारत के धार्मिक माहौल के मुताबिक फोन का डिजाइन होगा। इसे जबलपुर में बनाया जाएगा।

ट्रिपलआईटी डीएम के स्टूडेंट भी मोबाइल कंपनी के प्रोडक्शन में सहयोग देंगे। ट्रिपलआईटी डीएम की ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर तुलिका रूथ नेल्सन ने कहा कंपनी के डेलीगेशन से इस संबंध में चर्चा हो रही है। संस्थान के स्टूडेंट इस रिलीजियस सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे।

कंपनी के चेयरमैन ने मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की लेकिन पूरी डिटेल सार्वजनिक नहीं की गई। कंपनी ने शहर में अभी यूनिट कहा लगेगी, कितना खर्च आएगा। इसका कोई खुलासा नहीं किया। ये जरूर बताया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार डेवलप होगा। अनुमानित यूनिट की लागत 200 करोड़ रुपये की आसपास होगी। (साई)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.