रेड एफएम जमशेदपुर ने ली सफाई की सुपारी

जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत

शहर जब कचड़ा हो जाए तो उसे कोई सरकार नहीं साफ़ कर सकती, चाहे आप कितनी भी सफाईगिरी स्क्रीन पर क्यों न चमका लें. सफाईगिरी तभी कामयाब होगी जब स्थानीय लोग सफाई को लेकर जागरूक हों. जमेशदपुर में इसी जागरूकता को फ़ैलाने के लिए रेड एफ एम ने मुहिम की शुरुआत की और नाम दिया – “सफाई की सुपारी – माफ़ कर साफ़ कर”

रेड एफ एम 93.5 जमशेदपुर ने बीते दिनों रेडियो कैम्पेन “सफाई की सुपारी – माफ़ कर साफ़ कर” के तहत जमशेदपुर शहर को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया ! एक हफ्ते के अपने इस कैम्पेन के तहत रेड एफ एम ने शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ! इस सन्दर्भ में रेड एफ एम जमशेदपुर के प्रोग्रामिंग हेड ‘कुमार निशांत’ ने बताया के रेड एफ़ एम 93.5 ने इस कैम्पेन के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक और शहर को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया!

हाल के आये आंकड़ों में झारखण्ड को देश के सबसे सबसे गंदे राज्य में से एक माना गया और जमशेदपुर शहर जो कभी स्वच्छ शहर में गिना जाता था वो गंदे शहरों में गिना जाने लगा ! इस कार्यक्रम रेड ऍफ़ एम् ने शहर के 6 विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया और 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के मौके पर जमशेदपुर रेलवे मंडल के उच्च अधिकारियों को इस अभियान के साथ जोड़ा और जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के दीवारों पर पेंटिंग कर स्वच्छता का सन्देश दिया !

रेड एफ एम के इस अभियान में कई एनजीओ ने भी अपना सहयोग दिया ! इस अभियान को माननीय मंत्रीगण सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया ! आज जमशेदपुर रेलवे स्टेशन की दीवारों को एक नया रंग मिला और बदल गयी है रेलवे स्टेशन की सूरत !साथ हीं रेड ऍफ़ एम् ने यह भी सन्देश दिया की शहर को रखो साफ़ तभी रेड ऍफ़ एम् करेगा माफ़ वरना फिर वो लेगा सफाई की सुपारी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.