एक अच्छी खबर है. एनडीटीवी के प्रख्यात पत्रकार रवीश कुमार का कस्बा एक बार से गुलजार यानी लाइव हो गया है. गौरतलब है कि चंद रोज पहले उनके ब्लॉग को हैकरों ने हैक कर लिया था और उन्हें धमकी भी दी थी. रवीश कुमार इससे आहत भी हुए थे और अपनी भावनाओं को एफबी पर प्रकट भी किया था. ख़ैर कई दिनों की जद्दोजहद के बाद उनका ब्लॉग हैकरों के चंगुल से आज़ाद हो गया और अब उसपर पहले की तरह उनके लेख दिखाई दे रहे हैं. इस तरह सुपर जर्नलिस्ट के सुपर ब्लॉग की ऑनलाइन वापसी. ब्लॉग का एक स्नैपशॉट –
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...