बड़ी खबर
लगता है न्यूज़ एक्सप्रेस बड़े चैनलों के लिए जल्द ही मुसीबत बनने वाला है. विनोद कापड़ी के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बनते ही चैनल से काबिल पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के जुड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह जारी है. इसी कड़ी में नया नाम है रविकांत मित्तल.
रविकांत मित्तल को न्यूज़ एक्सप्रेस का मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है. वर्तमान में वे टीवी टुडे ग्रुप से जुडे हुए हैं और आज तक के आउटपुट हेड के अलावा ‘तेज’ चैनल के भी प्रमुख हैं. वे पहली फरवरी से चैनल को ज्वाइन करेंगे. न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ चैनल का कार्यभार उनके कन्धों पर होगा. ये क्षेत्रीय चैनल जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं.
मीडिया खबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वे न्यूज़ एक्सप्रेस ज्वाइन कर रहे हैं और अपने नए काम को लेकर काफी उत्साहित हैं.
मीडिया खबर ने जब उनसे पूछा कि टीवी टुडे जैसे बड़े नेटवर्क को छोड़ने का रिस्क क्यों ले रहे हैं तो उन्होंने बताया कि –
किसी भी नए काम में रिस्क तो होता ही है. लेकिन यह रिस्क कभी-न-कभी लेना ही पड़ता है. (रविकांत मित्तल)
रविकांत मित्तल को टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री में काम करने का लंबा अनुभव हासिल है.आजतक से पहले वे ज़ी न्यूज में बतौर आउटपुट एडिटर कई साल तक रहे. उसके अलावा क्षेत्रीय चैनलों को चलाने और लॉन्च कराने का भी उन्हें अच्छा-खासा अनुभव है.
न्यूज़ एक्सप्रेस के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ विनोद कापड़ी से इस नए नियुक्ति के बारे में जब हमने बातचीत की तो उन्होंने कहा –
विनोद कापड़ी,सीईओ और एडिटर-इन-चीफ,न्यूज़ एक्सप्रेस
मेरे ख्याल से वे भारतीय न्यूज़ इंडस्ट्री के ‘बेस्ट न्यूज़रूम मैनेजर’ हैं.मैंने ज़ी न्यूज़ और इंडिया टीवी में उनके साथ कई साल काम भी किया है और मेरा विश्वास है कि उनके अनुभव और बेहतरीन कार्यक्षमता के कारण हमलोग न्यूज़ एक्सप्रेस को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.