समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है.बाप-बेटे,चाचा-भतीजा एक-दूसरे को ललकार रहे हैं. सब एक-दूसरे को पार्टी से निकाल रहे हैं. इसलिए सपा नेता आजकल मीडिया से भागे-भागे फिर रहे हैं. अपनी बदतमीजी के लिए कुख्यात रामगोपाल यादव का भी यही हाल है. कई दिनों के बाद आज रामगोपाल यादव मीडिया के सामने आए तो मीडिया वालों को क्या कहा, जानिए टेलीविजन पत्रकार अशोक राज की जुबानी –
अशोक राज,टेलीविजन पत्रकार,एएनआई
लंबे इन्तेजार के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने दिल्ली के सरकारी आवास से बाहर निकले मीडिया के सवालो का जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना जरुर कह गए। ” मुझे कुछ नहीं कहना तुमलोग क्यूँ अपनी दुकान चलाने आ गए”.
रामगोपाल जी दुकान तो समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में चला रही है। वो भी करीब 22 करोड़ जनता/ग्राहकों के बीच।
मलाई सपा सरकार काटे और पारिवारिक झगडा का रंग देकर समाजवाद का परिभाषा कब तक गढ़ेंगे? 2017 में मीडिया तो नहीं जनता जवाब जरुर मांगेगी।
@fb