फेसबुक पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुपरहिट
फेसबुक पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुपरहिटसोशल मीडिया का जमाना है और नेता हो या अभिनेता सभी यहाँ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते हैं. खासकर लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया कैम्पेन की सफलता के बाद नेताओं में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है.ताजा उदाहरण राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं. फेसबुक पर उनके प्रशंसकों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है और वे सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय महिला नेता के रूप में उभरकर सामने आयी है.सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी मुख्यमंत्री के 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं. कहा जाता है कि व्यक्तिगत तौर पर वसुंधरा राजे सोशल मीडिया को काफी महत्व देती है और मुख्यमंत्री के दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रमों, बैठकाें व महत्त्वपूर्ण निर्णयों से संबंधित जानकारियां फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर नियमित रूप से अपडेट की जाती हैं.