भास्कर न्यूज के सीईओ और एडिटर बने राहुल महाजन,समीर अब्बास और सरफराज सैफी को भी अहम ज़िम्मेदारी
भास्कर न्यूज़ से बड़ी खबर आ रही है. वहां कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर काम कर रहे राहुल महाजन को प्रोमोट करके चैनल का सीईओ/एडिटर बनाया गया है. उनके अलावा समीर अब्बास और सरफराज सैफी को भी अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है.
समीर अब्बास को एग्जीक्यूटिव एडिटर से पदोन्नति देकर सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर बनाया गया है. दूसरी तरफ चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट) सरफराज सैफी को आउटपुट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से संभाल भी लिया है.
गौरतलब है कि हेमलता अग्रवाल के नेतृत्व में चैनल की शुरुआत हुई. लॉन्चिंग कराने और चैनल की रूपरेखा तैयार करने का ज़िम्मा चैनल के एमडी और एडिटर-इन-चीफ राहुल मित्तल को मिली और उन्हीं के नेतृत्व में चैनल सफलतापूर्वक लांच भी हुआ.
वैसे राहुल महाजन को पत्रकारिता में बीस साल का अनुभव है. उन्होंने स्टार न्यूज़,ज़ी न्यूज़, आज तक, न्यूज़ 24 जैसे कई बड़े संस्थानों के साथ काम किया है. बीएजी के धार्मिक चैनल दर्शन 24 इनके नेतृत्व में ही लॉन्च हुआ. वैसे पॉलिटिकल रिपोर्टिंग की दुनिया में राहुल महाजन एक जाना-पहचाना नाम है. उम्मीद है उनके अनुभवों का फायदा चैनल को मिलेगा.