बाबा राम-रहीम की फिल्म आने वाली है और न्यूज़ चैनलों पर शोर मच गया है. जोर-शोर से प्रोमोशन हो रहा है. लगातार ट्रेलर चलाया जा रहा है और न्यूज़ चैनल के राहुल कँवल जैसे धुरंधर ऑन लोकेशन शूट की जगह पर पहुंचकर बड़ी तन्मयता से बाबा राम-रहीम का इंटरव्यू ले रहे. सवाल पूछने के लिए इजाजत ले रहे हैं और बाबा व उनकी फिल्म को प्रोमोट करने में कोई कोर -कसर नहीं छोड़ रहे.
अब जो राहुल कँवल प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका-आस्ट्रेलिया यात्रा की कवरेज करता हो,जिसके ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देते हो,जो बड़े-बड़े राजनीतिक और दूसरे हस्तियों से बात करता हो,वो अचानक से बाबा राम–रहीम का उनकी रिलीज होने वाली फिल्म का इंटरव्यू लेने लगे तो आश्चर्य तो होगा ना.
क्यूँ राहुल कुछ गलत तो नहीं कहा? ऐसा लगता है कि बाबा राम-रहीम ने प्रोमोशन पर जमकर खर्चा किया है तभी तो न्यूज़ चैनलों पर हो रही है बाबा की जय-जय! वैसे बाबा राम-रहीम की फिल्म ‘एमएसजी’ के संवाद से प्रभावित न्यूज़ चैनलों के लिए एक संवाद – “पहले ‘बाप’ बनाते हैं और फिर कहते हो ‘पाप’.लगे रहिये. बाबा अभी बहुत माल खर्चने वाले हैं. जयघोष के साथ लूटिये…वैसे ये बात तो साबित हो ही गयी कि बजट अच्छा हो तो राहुल कँवल जैसे बड़े और कॉरपोरेट पत्रकार भी बाबा राम-रहीम का इंटरव्यू ले सकते हैं