नेटवर्क18 समूह के चैनल सीएनएन-आईबीएन को नया मैनेजिंग एडिटर मिल गया है. नए मैनेजिंग एडिटर के तौर पर राधाकृष्णन नायर की नियुक्ति हुई है. वे पहले से ही ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं और इन्हें प्रोमोट करके ये पद दिया गया है. उन्होंने विनय तिवारी की जगह ली है जिन्होंने एक महीने पहले अपने पद से इस्तीफा देकर हेडलाइंस टुडे ज्वाइन किया था.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









