फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप आजकल विवादों में हैं और महिला पत्रकार का नंबर फेसबुक पर शेयर करने के मामले में अब वे पत्रकार संगठनों के निशाने पर भी आ गए हैं.
प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से 22 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में अनुराग कश्यप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी हुई.
प्रेस फांउडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि अनुराग कश्यप जैसे लोगों की जगह सिर्फ जेल हो सकती है.
प्रेस फांउडेशन ऑफ इंडिया की मांग है कि महिला पत्रकार का फोन नंबर फेस बुक पर शेयर करने वाले अनुराग कश्यप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए.