नौकरी करने वालों को नौकरी चाहिए. अच्छा विकल्प चाहिए. अब फर्क नहीं पड़ता कि वो इंडिया न्यूज़ हो या घी नहीं – नहीं ज़ी न्यूज़ हो.
एम.जे.अकबर और दीपक चौरसिया जैसे बड़े नाम जब परहेज नहीं करते तो फिर दूसरों की क्या बात.
बहरहाल आजतक के तेज चैनल में कार्यरत प्रखर श्रीवास्तव ने इस्तीफा देकर अपनी नयी पारी ज़ी न्यूज़ के साथ शुरू की है जिसके संपादक उगाही मामले में आरोप के घेरे में हैं.
ज़ी न्यूज़ में उनकी नियुक्ति डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर हुई है. खुद अपने एफबी वॉल पर उन्होंने अपने इस्तीफे की खबर की पुष्टि की है.
बहरहाल उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ.
(घी न्यूज़ चैनल का ज्ञान हमें उमाशंकर सिंह से प्राप्त हुआ है और ऐसे चैनलों के लिए इसका इस्तेमाल हम करते हैं जहाँ घी में तलकर ख़बरें पकाई जाती है)
jab se sudhir ke tara kamnina ne zee ke kaman pakra, tab se ze main kamino ki or kamina pantti ki kami nahi, ek se bar kar ek… sare aapne aap ko tismar kha samajh ne wale… agar itnahi buta tha to live india or news x ko no 1 kiu nahi banapya..
प्रखर जी को बहुत बहुत बधाई। निश्चित तौर पर आजतक ग्रुप के लिए ये एक झटका है। परखर जी अपने फन के उस्ताद हैं। उनकी लेखनी और टीवी की समझ बहुत शानदार है। डाक्यूमेंट्री बनाने के तो वो माहिर हैं। उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। लोगों को सीखाने में विश्वास रखते हैं। एक बार फिर उन्हे मुबारक।