विकास कुमार-
दो स्क्रीन शॉट हैं। दो अलग-अलग वेबसाइटों की। आपको दोनों वेबसाईट पर एक ही फोटो दिख रही होगी। असल में जिग्नेश जब दिल्ली आए थे तो उनकी यह फोटो मैंने ‘कैच न्यूज’ के लिए क्लिक की थी। कैच न्यूज पर फोटो, क्रेडिट के साथ है। नेशनल दस्तक ने इसी फोटो को उठाकर अपनी एक रिपोर्ट में चिपका लिया है।
वैसे तो यह कांपी राईट का उल्लंघन है और इसके लिए नोटिस भेजा सकता है। लेकिन यहाँ मैं उस मानसिकता की बात करना चाहता हूँ जो कहता है कि एक फोटो ही है न? उठा लो और लगा लो बिना क्रेडिट-व्रेडिट के। इस मानसिकता से कई संपादक और पत्रकार ग्रस्त हैं।
तो साहब यह नहीं चलेगा। अगर आपके पास फोटो नहीं है। आपको फ्री में चाहिए तो पहले पूरा क्रेडिट दीजिए। उस फोटोग्राफर का सम्मान कीजिए जिसकी फोटो से आप अपनी रिपोर्ट को चमका रहे हैं। ये यहां से उठाया और वहां लगा लिया नहीं चलेगा। मैं नेशनल दस्तक के संपादक जी को मेल करूंगा। एक शिकायती मेल।
@fb