पत्रकार को हुआ कोरोनावायरस, मचा हडकंप

भोपाल में कोरोना वायरस का दूसरा नमूना पाजिटिव. यह व्यक्ति पत्रकार है

media khabar logo

media news in hindi : अपनी जान पर खेलकर कोरोनावायरस की खबरे करने वाले पत्रकार ही अब सुरक्षित नहीं है. ऐसी ही एक खबर भोपाल से आ रही है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का दूसरा नमूना पाजिटिव आया है। जिसका नमूना पाजिटिव आया है वह पत्रकार है और उसकी बेटी को भी कोरोना पाया गया था। बेटी पिछले दिनों ही अमेरिका से लौटी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार के नमूने की जांच पॉजिटिव आई है। पत्रकार की बेटी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। बेटी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से पूरे परिवार को आईसोलेशन में रखा गया था।

सूत्रों का कहना है कि यह पत्रकार 20 मार्च को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी पहुंचा था। यह संवाददाता सम्मेलन मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ का अंतिम सम्मेलन था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जबलपुर में छह, भोपाल में दो, इंदौर चार, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन में एक एक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.