जी न्यूज के कैमरामैन विक्रम बिष्ट की मौत के बहाने सुधीर चौधरी और उसका जी न्यूज एक बार फिर घिनौने तमाशे करने पर उतर आया है. संसद पर आतंकवादी हमले में एक गोली छिटककर विक्रम को लगी थी और कुछ साल बाद उनकी मौत हो गई. आज अफजल गुरु की फांसी के बाद चैनल ने उनके बच्चे नवीन बिष्ट और प्रिया बिष्ट को स्क्रीन पर लाकर उनकी मदद के लिए दर्शकों से गुहार लगा रहा है.
अफसोस होता है कि अभिसार शर्मा जैसे एंकर ने बहुत ही गलत ढंग से एंकरिंग की और कहा लोग इन बच्चों का पिता न होने पर मजाक उड़ाते हैं.
सुधीर चौधरी बार-बार दोहरा रहा है- प्लीज आपलोग इनदोनों बच्चों की मदद कीजिए..सवाल है कि क्या चैनल और सुधीर चौधरी इन बच्चों की सुध लेने के लिए अफजल गुरु की फांसी तक का इंतजार कर रहे थे, इसके पहले चैनल ने कितनी बार इनकी स्थिति जानने की कोशिश की और दूसरा कि जिस विक्रम बिष्ट ने चैनल के लिए काम करते हुए जान दे दी, चैनल को नहीं चाहिए था कि दर्शकों से मदद की अपील के बजाय अपने स्तर पर उसकी मदद करता.