Home Blog Page 44

कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के 1400 एपिसोड पूरे

bhabhi ji ghar par hain

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ ने अपने 1,400 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, ऐसे में कार्यक्रम से जुड़े कलाकार शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौर इसका जमकर जश्न मना रहे हैं। शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी इसे पूरी टीम के लिए एक शानदार और गर्वित पल बताती हैं।

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। कॉमेडी शोज मं ‘भाभीजी घर पर हैं’ का एक अलग वर्चस्च रहा है। यह हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है और टेलीविजन पर भी यह सबसे अधिक सराहे जाने वाला शो रहा है।”

आसिफ शो में विभूति का किरदार निभाते हैं और उन्होंने इस पूरे सफर को ‘असाधारण’ कहा। वहीं रोहिताश का मानना है कि कॉमेडी की शैली में इसने एक नया मील का पत्थर बनाया है। रोहिताश धारावाहिक में मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं। (एजेंसी)

जियो न्यूज का पत्रकार अली इमरान सैयद कराची से लापता

Ali Imran Syed jio news
जियो न्यूज का पत्रकार अली इमरान सैयद (चित्र - Dawn से साभार )

पाकिस्तान के जियो न्यूज से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार कराची में गुम हो गए हैं। मीडिया आउटलेट ने शनिवार को यह पुष्टि की है। जियो न्यूज के अनुसार, अली इमरान सैयद शुक्रवार शाम को अपने घर से निकले थे और परिवार को बताया कि वह आधे घंटे में लौट आएंगे, लेकिन नहीं आया।

उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी है और उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही है।

परिवार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सैयद के लापता होने के बारे में सूचित किया गया, जिन्होंने लापता होने के संबंध में मामला दर्ज किया है।

इस बीच, जियो न्यूज प्रशासन ने कहा कि कराची के पुलिस प्रमुख और डीआईजी ईस्ट को भी उनके लापता होने की सूचना दी गई है।

जबकि मामले में संज्ञान लेते हुए सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सिंध के इंस्पेक्टर जनरल मुश्ताक महार को पत्रकार का पता तुरंत लगाने के निर्देश दिए।

मुराद अली शाह ने कहा, “पत्रकारों के खिलाफ इस तरह का कृत्य असहनीय है।”

इस बीच, पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) ने घटना की निंदा की है और कहा कि स्टेट पत्रकारों के बीच आतंक पैदा करके प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने की कोशिश कर रहा है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी सैयद की ‘तत्काल रिहाई’ का आह्वान किया है। (एजेंसी)

सुशांत सिंह राजपूत की तरह अर्नब गोस्वामी के लिए भी स्क्रिप्ट तैयार !

arnab goswami

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या जैसी स्क्रिप्ट रिपब्लिक टीवी के बहुचर्चित एंकर अर्नब गोस्वामी के लिए भी तैयार है. ये सनसनीखेज दावा बीजेपी सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है.

ट्विटर पर एक यूजर का जवाब देते हुए डॉ स्वामी ने कहा ‘महाराष्ट्र सरकार वैसी ही स्क्रिप्ट तैयार कर रही है जैसी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय फैलाई गई थी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – You can see from the Republic TV expose^ of the attempt to make out “Arnab will commit suicide ”, a Sushant Singh Rajput type spin script is being readied to camouflage the supari for the Dubai Dada gang.

बीजेपी सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए ये प्रतिक्रिया दी है जिसमें महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने खुलासा किया कि उद्धव सरकार अर्नब गोस्वामी को ‘फंसाने’ के लिए साजिश रच रही है और वे जल्द ‘आत्महत्या कर लेंगे’।

नाकामी के बाद वीडियो ऐप क्विबी बंद हुआ

quibi video app

सैन फ्रांसिस्को – मुश्किल से 6 महीने पहले लॉन्च की गई शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस क्विबी ने गुरुवार को अपना कारोबार बंद करने और अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी संपत्तियों को बेचने की घोषणा कर दी। कोविड महामारी की शुरूआत के समय लॉन्च हुई इस सर्विस ने इतने कम समय में 74 लाख सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए थे।

क्विबी के संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन ने एक खुले पत्र में कहा, “हमारी नाकामी इसलिए नहीं है कि हमारी कोशिशें कम थीं, हमने हमारे लिए उपलब्ध हर विकल्प पर विचार किया। फिर भी ऐसे परिणाम मिले जो हममें से कोई नहीं चाहता था। हमें गर्व है हमारी प्रतिभाशाली टीम ने दो साल इस बिजनेस में अपना सब कुछ दिया।”

कंपनी अब निवेशकों को पैसा लौटाने पर फोकस कर रही है, जिसमें हॉलीवुड के कई प्रमुख लोगों ने निवेश किया है। क्विब में लगभग 1.75 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।

उन दोनों ने कहा, “हमने सबसे रचनात्मक और कल्पनाशील दिमाग से काम किया, नतीजे भी हमारी उम्मीदों से ज्यादा थे फिर भी क्विबी सफल नहीं हो सका। संभवत: इसके दो कारण हैं – जिसमें से एक यह है कि शायद यह आइडिया इतना मजबूत नहीं था कि एक स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग सेवा काम कर सके या इस आइडिया के लिए हमारा समय उचित नहीं था।”

संस्थापकों ने कहा कि वे “इन मूल्यवान संपत्तियों के लिए खरीदारों को खोजने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि खरीददार उनकी क्षमता का लाभ उठा सकें”। (एजेंसी)

ट्विटर ने दिखाया भारत का गलत मानचित्र, सरकार ने दी चेतावनी

twitter india

भारत सरकार ने देश का मानचित्र गलत ढंग से पेश करने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है। भारत सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को सख्त लहजे में एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का अनादर करने का ट्विटर का हर प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है। आईटी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर को पत्र लिखकर यह सख्त चेतावनी दी है।

जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में गलत दिखाने के बाद सरकार ने यह पत्र लिखा है।

ट्विटर ने यह गलती किए जाने के बाद में कहा कि इसने ‘तकनीकी समस्या’ को तुरंत हल कर दिया।

ट्विटर के प्रवक्ता ने एक बयान में इस सप्ताह की शुरुआत में आईएएनएस से कहा, “हम रविवार को इस तकनीकी मुद्दे से अवगत हुए। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। टीमों ने इसका पता लगाकर तेजी से संबंधित जियोटैग मुद्दे को हल करने के लिए काम किया है।”

दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लोकेशन को लेकर बड़ी गलती करते हुए जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया था। ट्विटर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। ट्विटर इंडिया ने लाइव लोकेशन (जियो टैग) में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखाने पर भारत के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

लेह के युद्ध स्मारक हॉल ऑफ फेम से ट्विटर पर लाइव होने के बाद इस मुद्दे को सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने ध्यान में लाया।

इस दौरान उन्होंने जो देखा, वो वाकई हैरान करने वाला था। गोखले ट्विटर पर लाइव होकर लोगों को हिमाचल प्रदेश से एक नए रास्ते से लद्दाख पहुंचने के अपने अनुभव के बारे में बताने लगे। कार्यक्रम को पूरा करने के बाद, उन्होंने पाया कि युद्ध स्मारक के स्थान को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के रूप में दिखाया गया था।

साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है। पत्र में कहा गया है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं तथा भारत के संविधान से प्रशासित हैं।

भारत सरकार ने ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है।

आईटी सचिव साहनी ने कहा कि इस तरह का कोई भी प्रयास ना सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता को भी संदिग्ध बनाता है।

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें