Home Blog Page 42

वेब सीरिज मोदी -सीएम टू पीएम का दूसरा सीजन 12 नवंबर को स्ट्रीम होगा

web series on modi

मोदी की भूमिका में महेश ठाकुर : अभिनेता महेश ठाकुर वेब सीरीज ‘मोदी: सीएम टू पीएम’ के दूसरे सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे।

उमेश शुक्ला निर्देशित इस सीरीज में मोदी के किशोरावस्था से लेकर युवावस्था तक और फिर उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीन कार्यकाल पूरे करने और अंतत: भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का पूरा सफर दिखाया गया है।

सीरीज के पहले सीजन में अभिनेता आशीष शर्मा ने युवा नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई थी।

महेश ठाकुर ने कहा, “बचपन से हमने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत यात्रा के बारे में सुना है। यह एक ऐसी कहानी है जो हमारे देश के इतिहास में एक बड़ा परिवर्तन दिखता है। ऐसे प्रतिष्ठित चरित्र को निभाना सम्मान की बात है, लेकिन इसके साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी जुड़ी हैं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि वे सीरीज को पसंद करेंगे।”

इस सीरीज का दूसरा सीजन 12 नवंबर से इरोस नाउ पर स्ट्रीम होगा। (एजेंसी)

Job के लिए Linkedin बना सहारा, हर मिनट तीन लोगों को नौकरी

Linkedin

Social Media News in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का कहना है कि ग्लोबल प्रोफेशनल नेटवकिर्ंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन यह सुनिश्चित करता है कि हर मिनट में तीन लोगों को काम पर रखा जाए। साथ ही ऐप पर नई सुविधाओं के माध्यम से करीब 4 करोड़ नौकरी चाहने वालों के लिए यह आसान हो सके और वे नए अवसर की तलाश कर सकें। इस ऐप के 72.2 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। ज्यादातर पेशेवर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए लिंक्डइन लनिर्ंग की ओर रुख कर रहे हैं, प्रत्येक सप्ताह 10 लाख से अधिक घंटे तक कंटेंट देखा जाता है और यह अवधि एक साल पहले की तुलना में दोगुना है।

सत्या नडेला ने मंगलवार को कंपनी के फिसकल पहली तिमाही अनिर्ंग कॉल के दौरान कहा, “मार्केटिंग समाधान के मद्देनजर लिंक्डइन पर विज्ञापनदाता की मांग पूर्व-कोविड के स्तर के दौरान करीब-करीब 40 प्रतिशत प्रति वर्ष तक वापस आ गई, क्योंकि मार्केटर्स व्यवसाय के लिए पेशेवरों से जुड़ने के लिए हमारे टूल का उपयोग करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ऑर्गनाइजर्स ने लिंक्डइन सेल्स नेविगेटर और डायनेमिक्स 365 को कॉम्बिनेशन में टैप करना जारी रखा है।”

नडेला ने आगे कहा, “हमने सुव्यवस्थित सर्च और मैसेजिंग अनुभव के साथ स्टोरीज साझा करने और अन्य पोस्ट साझा करने के नए तरीकों के साथ सबसे महत्वपूर्ण रीडिजाइन को लॉन्च किया है।”

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन पिछले महीने करीब पांच सालों के बाद एक नए रूप और अनुभव के साथ सामने आई। इसमें स्नैपचैट स्टोरीज, जूम, ब्लूजींस और टीम्स के साथ वीडियो इंटीग्रेशन, सर्च सुविधा के साथ बहुत कुछ नया है।

इस महीने की शुरुआत में लिंक्डइन ने भारत में स्टोरीज फीचर लॉन्च किया, जो सदस्यों को 20 सेकंड की अवधि के लिए फोटो और वीडियो साझा करने की अनुमति देता है। यह यूजर के प्रोफाइल पर 24 घंटों के लिए नजर आता है। (एजेंसी)

भारत के पांच सबसे अधिक चर्चित और विवादास्पद न्यूज एंकर

top news anchor india
भारत के सबसे चर्चित समाचार वाचक

India’s Top News Anchor in Hindi : भारत में टेलीविजन पत्रकारिता का स्वरूप बिलकुल बदल गया है. विवादों का जन्म देने वाले समाचार चैनल और उसके एंकर अब स्वयं ही विवादों में घिरे रहते हैं. ये विवाद अब न्यूजरूम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसका दायरा कही अधिक विस्तृत हो गया है. आज हम आपको ऐसे पांच शीर्ष न्यूज एंकरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर विवादों में रहते हैं.

भारत के शीर्ष पांच समाचार एंकर : TOP FIVE NEWS ANCHOR OF INDIA

1- अर्नब गोस्वामी ( Arnab Goswami )

arnab goswami news anchor republic
भारत के सबसे विवादित एंकर का नाम ले तो आज की तिथि में निर्विवाद रूप से अर्नब गोस्वामी से ज्यादा विवादास्पद कोई दूसरा न्यूज़ एंकर नहीं है. वैसे तो टाइम्स नाऊ के जमाने से ही सुर्ख़ियों में रहते थे लेकिन रिपब्लिक भारत के लॉन्च होते ही उनकी आक्रमकता स्क्रीन और ऑफस्क्रीन इतनी अधिक बढ़ गयी कि वे अब भारत के सबसे अधिक चर्चित और विवादित न्यूज एंकर बन गए हैं. उनका हर बुलेटिन विवादों से भरा होता है. रिपब्लिक भारत पर उनके कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में रोज विवाद होते हैं. पैनल के एक्सपर्ट के साथ नोक-झोंक तो आम बात है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पर अपने तेज प्रहार के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से उनकी एंकरिंग को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगता रहता है.लेकिन अपने आप को राष्ट्रवादी पत्रकार कहते हैं. हाल ही में टीआरपी घोटाले मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से उनकी कहा-सुनी चर्चा में है.

2- सुधीर चौधरी ( SUDHIR CHAUDHARY )

sudhir chaudhary news anchor
ज़ी न्यूज पर अपने ख़ास शो डीएनए के जरिए सुधीर चौधरी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. इस शो के जरिये वे कई अनछुए पहलुओं पर कटाक्ष करते रहते हैं. वैसे विवादों से उनका गहरा नाता रहा है. लाइव इंडिया में उमा खुराना फर्जी स्टिंग और ज़ी न्यूज-जिंदल स्टिंग प्रकरण में उनका नाम आया था जिसमें उन्हें कुछ समय के लिए तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था.

3- रवीश कुमार ( RAVISH KUMAR )

ravish kumar news anchorरवीश कुमार बौद्धिक विमर्श के लिए जाने जाते हैं. भाषाई रूप से सबसे सक्षम न्यूज़ एंकरों में से एक हैं लेकिन इनपर पक्षपातपूर्ण एंकरिंग का आरोप लगता है.

4- दीपक चौरसिया ( DEEPAK CHAURASIA )

deepak chaurasia tv journalist
न्यूजरूम में दीपक चौरसिया कुछ भी कर सकते हैं. कभी वे अंतरिक्ष यात्री बन जाते हैं तो कभी पहलवानी के अखाड़े में कूद पड़ते हैं. कभी कपिल सिब्बल उनका नंबर सोशल मीडिया पर जारी कर देते हैं तो कोई कभी ऑनएयर ही दलाल कह देता है.

5- अंजना ओम कश्यप ( ANJANA OM KASHYAP )

anjana om kashyap news anchorभारत में महिला न्यूज एंकरों को राजनैतिक बहस के लिए अनुपयुक्त समझा जाता था.लेकिन इस मिथक को अंजना कश्यप ने अपनी खास आक्रामक शैली से तोड़ा. लेकिन इसी वजह से कई विवादों ने भी जन्म लिया.

लावा मोबाईल का लावा पल्स 1, शरीर का तापमान मापने का फीचर

lava pulse mobile

स्मार्टफोन बनाने वाली स्वदेशी कंपनी लावा ने ‘लावा पल्स 1’ नाम से नया हैंडसेट बाज़ार में उतारा है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता बिना छुए किसी के भी शरीर का तापमान मापने का फीचर है।

इस हैंडसेट में कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर है, जिसकी मदद से आप बिना छुए किसी के भी शरीर का तापमान माप सकते हैं। फोन की कीमत महज 1,999 रखी गई है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, शरीर का तापमान मापने के लिए ‘लावा पल्स 1’ में मौजूद सेंसर से कुछ दूर आपको अपना सिर या हाथ ले जाना होगा और चंद सेकेंड में नतीजा आपके सामने होगा।

फोन की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 10 तापमान रीडिंग को आप सेव कर सकेंगे और नतीजे के मैसेज के माध्यम से औरों के साथ भी साझा कर सकेंगे।

लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, “लावा पल्स 1 उन लोगों के लिए एक सॉल्यूशन है, जो अधिक कीमत वाले कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर को खरीदने में सक्षम नहीं हैं या जिनके पास डॉक्टर या मेडिकल फेसिलिटी सुलभता से मौजूद नहीं है।”

यह हैंडसेट मिलिट्री-ग्रेड से सर्टिफाइड है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन मजबूत पॉलीकार्बोनेट शीट से बनी हुई है। इसमें शामिल अन्य फीचर्स में टॉर्च, वीजीए कैमरा और 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी शामिल हैं।

इसके अलावा, फोन में कॉन्टैक्ट को सेव करने के लिए फोटो आइकॉन, रिकॉर्डिग, वायरलेस एफएम, डुअल सिम सपोर्ट की भी सुविधा है।

कंपनी ने कहा है कि फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग सहित टाइपिंग के लिए सात भाषाओं का सपोर्ट है।

डीडी न्यूज को संस्कृत एंकर और कॉपी एडिटर चाहिए

dd news logo

संस्कृत भाषा पर यदि आपकी पकड़ है और मीडिया में आने की चाहत है तो डीडी न्यूज में एक अच्छा अवसर है.

दरअसल प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के लिए संस्कृत एंकर और कॉपी एडिटर की वैकेंसी निकाली है.

ये पद वार्षिक अनुबंध के आधार पर होगा और पदों के लिए आवेदन 20 नवंबर तक किया जा सकता है.

संस्कृत एंकर का मासिक वेतन 33,500 और कॉपी एडिटर का मासिक वेतन 41,000 होगा.

दोनों पदों के लिए दो रिक्त स्थान है.विवरण इस तरह से है –
DD News needs Sanskrit anchor and copy editor

DD News needs Sanskrit anchor and copy editor

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें