Home Blog Page 229

बिग बॉस 10 के संभावित प्रतियोगी राज महाजन पर दहेज़ उत्पीड़न का मामला

बिग बॉस 10 के संभावित प्रतियोगी राज महाजन पर दहेज़ उत्पीड़न का मामला

मेघा वर्मा

 

बिग बॉस 10 के संभावित प्रतियोगी राज महाजन पर दहेज़ उत्पीड़न का मामला
बिग बॉस 10 के संभावित प्रतियोगी राज महाजन पर दहेज़ उत्पीड़न का मामला

बिग बॉस 10 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय रह गया है. 16 अक्टूबर को शो का प्रीमियर है और इस शो को होस्ट करने जा रहे है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान. राज महाजन का नाम बिग बॉस 10 में आने के लिए खूब जोर-शोर से चल रहा है और टॉप 5 चर्चित प्रतियोगिओं में राज का नाम शुमार है. बहरहाल, अब बिग बॉस 10 शुरू होने को है तो राज महाजन के खिलाफ दहेज़-उत्पीड़न और घरेलु हिंसा और कई महिला सम्बंधित कानूनों के अंतर्गत का मामला दर्ज हुआ है. मज़े की बात यह है कि राज महाजन खुद अपने घर से बेघर होकर अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. सोचने वाली बात है कि राज की पत्नी और ससुराल वाले खुद संगीतकार राज के घर पर कब्ज़ा करके बैठे है और राज महाजन पर दहेज़ का इलज़ाम लगा रहे हैं.

गौरतलब है संगीतकार और टीवी होस्ट की शादी वर्ष 2005 में हुई थी और शादी को 12 वर्ष पुरे होने जा रहे हैं. राज की पत्नी की दबंगई की सुर्खियाँ पहले भी ख़बरों में रह चुकी हैं. बता दें संगीतकार राज की वैवाहिक ज़िन्दगी बहुत ही विवादित रही है. राज अपनी शादी के बाद से ही अपनी दबंग पत्नी और अपनी पत्नी के पीहर द्वारा मानसिक शोषण का शिकार होते रहे. जिसका कारण था कि राज को अपनी पत्नी के पीहर वालों के करतूतों के बारे में पता चल गया. गौरतलब है की वर्ष 2014 में बेनाम पत्रों के माध्यम से मिल रही धमकियों के चलते शकरपुर थाने में राज कंप्लेंट करा चुके हैं. राज कहते हैं यह धमकियां भेजने वाला उनकी पत्नी का भाई है. 11 नवम्बर, 2015 को दीवाली के दिन भी दबंग पत्नी ने गाज़ियाबाद स्थित एक्सप्रेस ग्रीन्स स्थित राज के निवास पर सोसाइटी में पड़ोसियों के सामने झगडा करके और बहुत ही गालियाँ भी दी थी. इस सब से क्षुब्ध होकर राज अपने घर को छोड़कर अलग रहने लगे. राज की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर राज को घर से निकालकर राज की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए राज ही के घर से गहनों की चोरी और अवैध संबंधों का इलज़ाम लगा दिया. राज के अनुसार वो गहने उनकी पत्नी का भाई चुरा कर ले गया है. राज ये भी कहते हैं कि उनकी सास उनपर जादू-टोना करती है. इसका उनके पास सबूत है.

गौरतलब है कि इनकी पत्नी अपने मायके वालों के कहने पर राज की इज्जत खराब करने के लिए पहले भी कई बार अवैध संबंधो के इलज़ाम लगा चुकी है. बेचारे राज महाजन समय-समय पर अपनी पत्नी द्वारा ही नए-नए इल्ज़ामों का शिकार बनते रहे है. असफल वैवाहिक जीवन के बाद एक साल से राज अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. और, अलग रहने के दौरान ही राज पर ग़ाज़ियाबाद स्थित पुलिस चौकी में राज के खिलाफ राज के ससुराल और राज की पत्नी द्वारा दहेज़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है. राज को अच्छी तरह से फंसाने के लिए 498A, 323, 504, 506, 377, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम.1961 3 और 4 कि धाराएं भी लगाईं गयी. सरल भाषा में घरेलु हिंसा, दहेज़ मांग और प्रताड़ना और अप्राकृतिक ### तक के इलज़ाम लगा दिए गए हैं. राज कहते हैं, “मेरी पत्नी बहुत ही समझदार है और उसको उसके घरवालों द्वारा बहकाया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि उसको कभी न कभी अपने और पराये का, गलत और सही का अहसास हो जाएगा.” राज ने बताया, “मुझे मुलजिम के तौर पर पुरे एक दिन पुलिस चौकी पर बैठाया गया. मैं दिन भूखा-प्यासा पुलिस चौकी में बैठा रहा. मुझे दुःख है कि मैं मेरे साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया. पुलिस चौकी में बैठ कर मैंने दिन भर बहुत ही निराश और दुखी महसूस किया. मैं इस प्रकार की क़ानून-व्यवस्था की निंदा करता हूँ जिसके तहत किसी भी शरीफ और प्रतिष्ठित व्यक्ति को सिर्फ किसी महिला के झूठे इलज़ाम के आधार फंसाया और टार्चर किया जा सकता है.” राज के अकेले रहने वाले 85 वर्षीय माता-पिता, अलग रहने वाले भाइयों और भाभियों, दूर रहने वाली वाली बहनों को भी केस में झूठी कहानी बनाकर इलज़ाम में फंसाया गया है.

राज कहते हैं, “अगर मैं बिग-बॉस के घर में गया तो मेरे बच्चे मुझे रोज़ टीवी के माध्यम से देख पायेंगे. मेरे बच्चे मुझे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं. हो सकता है बिग-बॉस मेरे बच्चों के साथ मेरे संवाद का माध्यम बन पाए.”

भले ही कल तक बहुत कम लोगों को जानकारी रही हो कि राज महाजन कौन है। मगर, बिग बॉस कि आने की चर्चाओं में नाम आने के चलते अब राज महाजन के चाहने और पहचानने वालों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। फिलहाल, तो राज महाजन की जान उनकी दबंग पत्नी के आरोपों में अटकी पड़ी है. कहा जाता है राज की पत्नी द्वारा दहेज़, घरेलु हिंसा और 377 का आरोप जान-बूझकर इसलिए लगाया है ताकि राज महाजन कानूनी मुसीबतों में फंस जाए और बिग बॉस में ना जा पाए. लेकिन बिग बॉस हमेशा ऐसे ही लोगों को ढूंढता है जिनका विवादों से ही नाता हो.

बवाली हिंदी मीडिया का सतहीपन

कार्टूनिस्ट- कीर्तिश
अभय सिंह
अभय सिंह

सर्जिकल स्ट्राइक के कई दिनों बाद भी साधन संपन्न हिंदी मीडिया ने खुद के स्रोतों से सबूत जुटाने जहमत नहीं की बस सरकार का मुँह ताकते रहे। तभी एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ने अपनी खोजी पत्रकारिता के जरिये सबूत सार्वजनिक कर दिए हिंदी चैनलों को सांप सूंघ गया और अपनी नाकामी छुपाने के लिए अख़बार का हवाला देने लगे ।

हिंदी मीडिया चाहे वो चैनल हो या अखबार इनमे गंभीरता एवं परिपक्वता,जिम्मेदारी का अभाव सहज देखने को मिलता है। टीआरपी की होड़ में रचनात्मकता,खोजी पत्रकारिता से कोसों दूर है हिंदी मीडिया।

विज्ञापनों के लदे अखबारो में खबरें ढूंढनी पड़ती है। चैनलों में ब्रेक पे ब्रेक देखकर दर्शक ऊब चुका है। अनेक चैनल मुर्ख नेताओं की बदजुबानी पर बहस करके कई दिन खपा देते है। हाल ही में केजरीवाल, संजय निरुपम ,ओम पुरी की नापाक बदजुबानी का फायदा पाकिस्तान ने भरपूर उठाया क्या मीडिया इसका दोषी नहीं है।

कुछ चैनल एबीपी न्यूज़ (भारत वर्ष,राम लीला),न्यूज़ नेशन ,एनडीटीवी (सामाजिक मुद्दे) के रचनात्मक प्रयास सराहनीय है।

लेकिन देश के शीर्ष चैनलों में ग्लैमर का तड़का,चमचमाती स्क्रीन,घिसेपिटे कार्यक्रम,कार्टून,बहस,शोरगुल के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला । बेहतर होगा की हिंदी मीडिया अंग्रेजी मीडिया की बेहतर कार्यप्रणाली से कुछ सीखे।

चिल्लाने से संगीत हिट नहीं होता-राज वर्मा

चिल्लाने से संगीत हिट नहीं होता-राज वर्मा
चिल्लाने से संगीत हिट नहीं होता-राज वर्मा




चिल्लाने से संगीत हिट नहीं होता-राज वर्मा
चिल्लाने से संगीत हिट नहीं होता-राज वर्मा
जैसा नाम, वैसा ही काम। 33 एलबम्स और 25 फिल्में। ये है संगीतकार राज वर्मा की उपलब्धि, जो लगता है अपने नाम के अनुरूप बॉलीवुड पर राज करने के इरादे से आए हैं और इस दिशा में लगातार आगे बढ़ भी रहे हैं। स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को छोड़कर सिंगर्स लिस्ट मे ऐसा शायद ही कोई नाम हो, जिन्होंने इनके संगीत निर्देशन में न गाया हो। आशा भौसले और कैलाश खेर भी इनकी सांगीतिक प्रतिभा की सराहना कर चुके हैं, जिन्होंने राज वर्मा द्वारा कंपोज़ की गई फिल्मों ‘मजनूगिरी’ और ‘ज़ीरो लाइन’ में अपनी आवाज़ दी है।

छत्तीसगढ़ से आए राज वर्मा की म्यूज़िकल जर्नी 13 साल की है और इस बीच इन्होंने संगीत जगत में उल्लेखनीय योगदान दिया है। क्लासिकल संगीत से जुड़े रहे राज वर्मा का मानना है कि संगीत चाहे कैसा भी हो, दिल को छूना चाहिए। उन्होंने संगीत जगत में बदलते दौर के हिसाब से संगीत दिया है। वह कहते हैं कि वक्त के साथ-साथ खुद को बदलना जरूरी है। जेनरेशन चेंज होती है, तो उनका टेस्ट भी बदलता है इसलिए कला में भी बदलाव आता है। हां, बुनियाद वही रहती है। चूंकि मैंने क्लासिकल सीखा है इसलिए मेरा आधार मज़बूत है। अब चाहे म्यूज़िक लवर्स किसी भी टेस्ट के हों, हम उसी के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं।

राज कहते हैं कि उनकी अगली फिल्म ‘सबरंग’ के गीत बेहतरीन हैं। इन सात गीतों में श्रोताओं को वैरायटी मिलेगी। संगीत के वर्तमान परिदृश्य को लेकर राज कहते हैं कि अब पहले जैसे धैर्यवान गायक नहीं रहे। चिल्लाने वाले गायकों की भीड़ है। एक गीत हिट होते ही शोज़ के लिए निकल जाते हैं। नए दौर के गायकों को समझना चाहिए कि सिर्फ चिल्लाने भर से संगीत हिट नहीं होता। जब तक आपका आधार मज़बूत नहीं होगा, आप लंबे समय तक टिक नहीं पाओगे।



श्री राजपूत की ख्वाहिश अक्षय कुमार की मिस खिलाड़ी बनना !

रिश्तों के सौदागर में श्री राजपूत
रिश्तों के सौदागर में श्री राजपूत

अनिल बेदाग

श्री राजपूत ,अभिनेत्री
श्री राजपूत ,अभिनेत्री (बड़ी तस्वीर देखने के लिए पिक्चर क्लिक करें)

श्री राजपूत नाम है इनका। फिल्म ‘मिस खिलाड़ी’ की दबंग पुलिस अधिकारी। इनके नाम की दहशत है। हो भी क्यों ना! जब अन्याय होगा, तो इनका खून जरूर खोलेगा। सोनल नाम के पुलिस ऑफिसर के किरदार में इन्होंने दमदार अदाकारी दिखाई है जो एक मर्डर के बाद तहकीकात शुरू करती है और इन्वेसिटीगेशन करते हुए हर किसी पर शक करती रहती है। हालांकि इन्होंने इससे पहले फिल्म ‘गन्स ऑफगुजरात’ साइन की थी जो अभी कंपलीट नहीं हो पाई। श्री ने फिल्म ‘गन्स ऑफ गुजरात’ के बारे में बताया कि इस फिल्म की कहानी गुजरात में हुए टेरिस्ट अटैक्ट पर आधारित है और इसमें मैंने एटीएस मेंबर का किरदार निभाया है।

अरबाज़ खान के साथ श्रीराजपूत
अरबाज़ खान के साथ श्रीराजपूत

यह रोल बहुत ही दमदार है। इतना ही नहीं, तो श्री ‘इश्क दा खूटा’ जैसे कॉमेडी फिल्म भी कर रही है। इस फिल्म की कहानी रोमांटिक है। इस बारे में श्री कहती है कि घर छोटा-सा है और घर का हर कोई रोमांस करना चाहता है। एक शादीशुदा कपल को हनीमुन करने के लिए क्या-क्या चक्कर चलाने पड़ते है और इसी चक्कर में कॉमेडी होती रहती है। आम घरों की तरह इस फिल्म में भी एक जॉइन्ट फैमिली है और हर कोई रोमांटिक हरकतें करता रहता है। श्री राजपूत को फिल्मों में अच्छे और दमदार काम किरदार निभाने हैं। उनकी खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ काम करने ख्वाहिश है।इतना ही नहीं, उन्हें तो स्मिता पाटिल का आदर्श आंखों के सामने रखकर बॉलीवुड़ की फिल्मों में अच्छे रोल निभाकर टॉप की एक्ट्रैस बनना है।

श्री राजपूत, अभिनेत्री
श्री राजपूत, अभिनेत्री

मुंबई में पली-बढ़ी श्री राजपूत ने कम ही समय में बॉलीवुड़ की दुनिया में अपनी एक जगह बनाई है। इकॉनॉमिक्स आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आम लड़की की तरह एचडीएफसी बैंक में काम किया, लेकिन श्री के मन में एक्ट्रैस बनने की इच्छा थी और उसकी यही इच्छा-आकांक्षा उसे बॉलीवुड़ की ग्लैमर नगरी में लेकर आई। बॉलीवुड़ की ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने के लिए उसके घर वाले पहले तैयार नहीं थे, क्योंकि उनके घर का कोई भी इस क्षेत्र में नहीं था। लेकिन श्री की जिद के आगे घर वाले भी नरम पड़ गए और श्री बॉलीवुड़ की ग्लैमरस दुनिया में आ गई।

केशयोग हर्बल ऑइल, पैनासोनिक, जीन्स, साड़ी, इयरिंग, ब्राइडल ज्वेलरी और नाईट सूट की विज्ञापनों में श्री राजपूत की फोटो देखी होगी। पिछले दो साल में श्री ने लगभग ३०० से ज्यादा प्रिंट, कमर्शियल प्रोडक्ट और टीवी एड शूट किए है। श्री ने एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग कर्म कला मंच थिएटर ग्रुप से ली है। एड शूट के दौरान किसी ने श्री से पूछा कि आप फिल्म या सीरियल क्यों नहीं करती। वहां आपके लिए बहुत स्कोप है। श्री ने कहा कि अगर मौका मिला तो जरूर करुंगी और कुछ ही महीनो में अरबाज खान के साथ ‘पारस पान मसाला’ का एड शूट करने का मौका मिला।

रिश्तों के सौदागर में श्री राजपूत
रिश्तों के सौदागर में श्री राजपूत

बाद में वत्सल सेठ के साथ लाइफ ओके की सीरियल ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ भी किया। इस सीरियल में श्री ने नैना का किरदार अदा किया है, जो शादीशुदा होने के बावजूद एक्स्ट्रा लव-अफेयर करती रहती है। कर्म कला मंच थिएटर ग्रुप के साथ ‘एक नन्ही चीक’ और ‘जिंदा लाश’ जैसे सामाजिक संदेशात्मक नाटकों में श्री ने काम किया है। नाटक ‘एक नन्ही चीक’भ्रूण हत्या पर आधारित है तो जिंदा लाश’ यह ड्रामा एचआईवी जैसे ज्वलंत विषय पर आधारित है। दोनों ही नाटकों में काम करके श्री को खुशी मिलती है। बॉलीवुड़ की दुनिया में कुछ करके दिखाने का जुनून श्री के मन में था और लगता है अब पूरा होने जा रहा है।

बाल कलाकार रत्न शिंदे बनेंगे छोटा बालवीर

बाल कलाकार रत्न शिंदे बनेंगे छोटा बालवीर
बाल कलाकार रत्न शिंदे बनेंगे छोटा बालवीर




बाल कलाकार रत्न शिंदे बनेंगे छोटा बालवीर
बाल कलाकार रत्न शिंदे बनेंगे छोटा बालवीर
सोनी सब के बालवीर के आगामी एपिसोड में दुष्ट प्रचंडिका अपना गुस्सा दिखाने के लिये तैयार है। प्रचंडिका (निगार खान) बालवीर (देव जोशी) पर कुछ मंत्र बोलेगी और इसका जादू यह है कि यदि कोई भी प्रचंडिका पर हमला करता है, तो अप्रत्यक्ष तौर से बालवीर को भी चोट पहुंचेगी। बालवीर को जादू की शक्ति से मुक्त कराने के लिये रानीपरी (सुदीपा सिंह) बालवीर को एक टाइम मशीन में सफर करने और उसे दिन में जाने के लिये कहती है, जिस दिन प्रचंडिका ने उस पर जादुई शब्द बोले थे। दुर्भाग्य से टाइम मशीन में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है और बालवीर 6 साल का बच्चा बन जाता है।

मेहर और मानव छोटा बालवीर (रत्न शिंदे) की देखभाल करने के लिये उसे डगली हाऊस ले जाते हैं। तौबा तौबा (श्रीधर वत्सर) को यह सब पता चल जाता है और वह बालवीर का अपहरण करने की कोशिश करता है। दूसरी ओर, प्रचंडिका परीलोक के एक बादलों के समूह का इस्तेमाल कर धरती को नष्ट करने की योजना बनाती है। छोटा बालवीर प्रचंडिका की दुष्ट योजना को कैसे नाकामयाब करेगा? या क्या प्रचंडिका इस बार सफल हो जायेगी?

इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बालवीर का किरदार निभा रहे देव जोशी ने कहा, ‘‘बाल कलाकार रत्न शिंदे के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया। वह मौजूदा ट्रैक में 6 साल के बालवीर की भूमिका निभा रहा है। एक मौजूदा कलाकार के बचपन का किरदार निभाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन रत्न ने खूबसूरती से यह किरदार निभाया। हम जब भी एकसाथ शूटिंग करते हैं, हम सेट पर काफी मस्ती करते हैं। मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है। शूटिंग के दौरान उसे अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन उसने जल्द ही काम पूरा करना सीख लिया।‘‘

देखिये बालवीर, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे सिर्फ सोनी सब पर

प्रेस विज्ञप्ति




सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें