मीडिया की दुनिया तेजी से बदल रही है. नैतिकता तो दूर, बात की भी कोई वैल्यू नहीं रही. अब देखिए कैसे महुआ ग्रुप के ग्रुप एडिटर राणा यशवंत इंडिया न्यूज़ के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर बन गए.
कुछ महीनों पहले ही जब महुआ न्यूज़ के पत्रकार आंदोलनरत थे तब बड़ी – बड़ी बातें की थी. पत्रकारों के हितचिन्तक बने फिर रहे थे और सरोकारी होने का दावा करते हुए पत्रकारों का साथ न छोड़ने के लिए कृतसंकल्प नज़र आये.
लेकिन मौका मिलते ही एक ऐसी जगह रफ्फूचक्कर हुए, जिसका कभी बाजा बजाया था और अब वहीं के राजा बन बैठे.