प्रभात खबर के देवघर संस्करण में इन दिनों भगदर सी स्थिति है. अभी तक पांच पत्रकारों ने यहाँ से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी अपने क्षेत्र के मंझे हुए पत्रकार थे. यूं कह ले देवघर संस्करण की ये रीढ़ की हड्डी थे.
देवघर संस्करण को बाय – बाय कहनेवालो में उप संपादक परासर प्रभात, वरुण राय और वरीय उप संपादक सुमन झा शामिल हैं. जबकि कुछ दिन पूर्व छोड़ जाने वालो में वरीय उप संपादक राकेश कुमार सिंह, संवाददाता राकेश पुरोहितवार शामिल है. इनमें से अधिकांश ने हिंदुस्तान अखबार का दामन थाम लिया है जबकि सुमन झा ने दैनिक जागरण मेरठ में अपनी नयी पारी की शुरुआत की है.
अखबार के देवघर संस्करण के भीतरखाने से जो जानकारी बाहर आ रही है. सूत्र बताते है कि यहाँ की कार्य प्रणाली समर्पित पत्रकारों के अनुकूल नहीं रह गयी है. यहाँ तक पता चल रहा है कि कई और बहुत जल्द ही देवघर संस्करण से अपना नाता तोड़ने की तैयारी में हैं.
दिलचस्प यह है कि अन्य प्रतिद्वंदी अखबार का प्रबंधन यहाँ के असंतुष्ट पत्रकारों से लगातार संपर्क बनाये हुए है. लेकिन प्रभात खबर का प्रबंधन इस ओर उदासीन रवैया अपनाये हुए है.