आजकल न्यूज मीडिया खासकर चैनलों पर छाए अंध-राष्ट्रवादी युद्धोन्माद को भड़काने में सबसे बड़ी भूमिका ‘टाइम्स नाऊ’ की है जिसपर हर रात प्राइम टाइम में एंकर-संपादक अर्नब गोस्वामी के साथ भारतीय सेना के कुछ रिटायर्ड जनरल और रक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान को सबक सिखाने की हुंकार भरते रहते हैं. उनकी बातचीत से ऐसा लगता है कि जैसे युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि चैनलों और अखबारों में छाए इन जनरलों और रक्षा विशेषज्ञों में से कई के संबंध देशी-विदेशी हथियार निर्माता कंपनियों से हैं? इनमें से कई उनके लिए काम करते हैं और उनके कंसल्टेंट और एजेंट हैं.








