Home Blog Page 1018

एनएसडी में हाईवोल्टेज ड्रामा, वंदना को बोलने से क्यों रोक रहे थे विनीत?

nsd vandana actor

रंगकर्मी विनीत पर फॉरवर्ड प्रेस के पत्रकार को धमकाने का आरोप : गत सोमवार को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में ख्यात रंगमंच अभिनेत्री वंदना के साथ किये गये दुव्य‍वहार का मामला नये तथ्यों के आलोक में संगीन मोड लेता नजर आ रहा है। मामले की आंच टीम अन्ना की कोर कमिटी के सदस्य व रंग निर्देशक अरविंद गौड तक पहंचने लगी है। रंगमंच से जुडे लोग बताते हैं कि यह 14 साल पहले एक उदयीमान अभिनेत्री की अवहेलना और शोषण से जुडा मामला है।

इस संवाददाता ने मामले से जुडे लगभग सभी पक्षों से बात की लेकिन इन सभी की बातें इतनी विरोधाभासी और आपत्तिजनक हैं कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इस संवाददाता को वंदना का फोन नंबर अथवा उनका पता देने लिए न तो अरविंद गौड राजी हुए, न ही रंगकर्मी विनीत, न ही उक्त कार्यक्रम में विमोचित पत्रिका ‘समकालीन रंगमंच ‘ के संपादक राजेश चंद।

गौरतलब है कि फारवर्ड प्रेस के पास मौजूद विडियो में अभिनेत्री वंदना चीख-चीख कर अरविंद गौड पर आरोप लगा रही हैं और 14 साल पहले की किसी घटना का उल्लेख करना चाह रही हैं लेकिन रंगकर्मी विनीत उन्हें बोलने से रोक रहे हैं। वीडियो के अंत में वंदना बेहद तल्ख लहजे में अरविंद गौड को ”गददार” कहती हैं। वीडियो में रंगकर्मी विनीत माइक का वायर उखाड़ते दिख रहे हैं जबकि अरविंद गौड मीडियाकर्मी को कैमरा बंद करने को कह रहे हैं।

सवाल यह उठता है कि वंदना के पास कहने के लिए ऐसा क्या है, जिसे दबाने के लिए इन ‘सभ्य, प्रगतिशील’ रंगकर्मियों को माइक तक उखाडना पडा? और इससे भी बडा सवाल यह कि ये लोग वंदना का फोन नंबर क्यों नहीं देना चाहते?

उम्मीद की जानी चाहिए कि ये लोग जल्दी ही वंदना को मीडिया के सामने लाएंगे – लेकिन क्या तब जब वंदना को इन समर्थ लोगों द्वारा समझाने-बुझाने, दबाने, बरगानले का दौर पूरा हो चुका होगा?

(जीतेन्द्र कुमार ज्योति (सवांददाता ,फॉरवर्ड प्रेस ) की रिपोर्ट. दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है)

संबंधित वीडियो :

 

भोजपुरी चैनल बिग मैजिक ने बिहार और झारखंड में दी दस्तक

भोजपुरी चैनलों के बीच अब कड़ी टक्कर शुरू हो गयी है. अब तक महुआ टीवी का इसमें बोलबाला था. लेकिन अब उसे चुनौती देने के लिए बिग मैजिक भी आ गया है. बिग मैजिक रिलायंस ब्राडकास्ट नेटवर्क का चैनल है.

बिग मैजिक के जरिये भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में रिलायंस ब्राडकास्ट नेटवर्क अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा. यह चैनल धनबाद, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, जमशेदपुर और रांची में दिखने के अलावा झारखंड में भी दिखेगा.

चैनल ने अपने साथ भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को अपने साथ जोड़ा है.

न्यूज चैनल पर पोर्न वीडियो चलता रहा बिंदास

स्वीडन में एक टीवी चैनल पर समाचारों के प्रसारण के दौरान दस मिनट तक पोर्न वीडियो चलने का मामला सामना आया है.

टीवी4 चैनल के न्यूज बुलेटिन के बीच में अचानक एंकर के पीछे लगी एक स्क्रीन पर ये वीडियो प्रसारित होने लगा और न्यूज एंकर को इस बात का पता भी नहीं चला.

ग्लोबल पोस्ट अखबार के अनुसार एंकर के बैठने वाली जगह के पीछे कई स्क्रीनें लगी हुई थी और उसे पता ही नहीं चला कि पीछे स्क्रीन पर क्या चल रहा है. 24 घंटे के इस खबरिया चैनल के सुबह दस बजे के बुलेटिन में दर्शकों को 10 मिनट तक हार्डकोर पोर्न वीडियो दिखता रहा.

जब एक स्क्रीन पर ये पोर्न वीडियो दिखाई दे रहा था तो चैनल पर सीरिया के संकट के बारे में खबर चल रही थी.

ख़बरों के अनुसार ये क्लिप उस वक्त चलनी शुरू हुई जब चैनल की रूस संवाददाता के साथ टेलीफोन पर इंटरव्यू चल रहा था.

टीवी4 ने इस मामले के लिए तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया है. टीवी4 की मूल कंपनी सी मोर एंटरटेनमेंट कई ऐसे चैनलों की मालिक भी है जो देर रात को वयस्क फिल्में दिखाते हैं.

पत्रकारों के लिए कुंभ में मीडिया सेंटर

इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले के लिए मीडिया सेंटर तैयार है। इस बार भी प्रभातम एडवरटाइजिंग को ही लगातार दूसरी बार संचालन का जिम्मा दिया गया है। संस्था के चेयरमैन दिनेश गुप्ता के अनुसार मीडिया सेंटर में 500 मीडिया कर्मियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा मीडियाकर्मियों के ठहरने व खाने की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

मीडिया पर आसाराम की कृपा जारी

इलाहाबाद : दिल्ली में पिछले दिनों हुए सामूहिक बलात्कार कांड के बाबत दिए गए बयान को लेकर विवादित और धर्मगुरू होने का दावा करने वाले आसाराम बापू ने मंगलवार को मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ।

महाकुंभ में शिरकत के लिए आए आसाराम ने यह ऐलान भी किया कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने सामूहिक बलात्कार के लिए पीड़िता को भी जिम्मेदार बताया था तो वह उसे ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपए देंगे ।

गौरतलब है कि आसाराम ने पिछले दिनों कहा था कि यदि 23 साल की पीड़िता ने दोषियों के सामने रहम की गुहार लगायी होती और उनसे यह कहा होता कि वह तो उनकी बहन की तरह है तो वह अपनी इज्जत और जान बचा सकती थी ।

आसाराम के इस बयान पर पूरा देश उबल पड़ा था । तथाकथित धर्मगुरू ने दावा किय कि मेरे बयान को संदर्भ से हट कर पेश किया गया । पीड़िता तो मेरी अपनी पोती की तरह थी ।

मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया । आसाराम ने कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने सामूहिक बलात्कार के लिए पीड़िता को भी जिम्मेदार बताया था तो वह उसे ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपए देंगे। (एजेंसी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...

नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...