Home Blog Page 1016

वाद-विवाद प्रतियोगिता में फिर प्रथम रही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की टीम

भोपाल, 18 जनवरी। गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय के शुभ तिवारी और कौशलेंद्र सिंह की टीम को पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी प्राप्त हुई है। जबकि इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कौशल के लिए कौशलेंद्र सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस बार 14 और 15 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता का विषय था- “क्या वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाजसेवा के लिए समर्पित युवाओं के निर्माण का स्वप्न अव्यावहारिक है”।

शुभ तिवारी ने विषय के पक्ष में और कौशलेंद्र सिंह ने विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। गत वर्ष भी इसी विश्वविद्यालय के पराक्रम सिंह और सुरभि मालू की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने विजेता टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

हिन्दी दिवस पर कनाडा में सम्मानित होंगे राजीव रंजन तिवारी

कनाडा की साहित्यिक संस्था ‘हमारी हिन्दी’ ने वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार राजीव रंजन तिवारी को सम्मानित करने की निर्णय लिया है। उन्हें संस्था का यह सम्मान 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर कनाडा में दिया जाएगा।

राजीव रंजन तिवारी का नाम प्रतिभावान और तेजतर्रार पत्रकारों में शुमार है। लंबे समय तक दैनिक जागरण मेरठ और देहरादून यूनिट से संबद्ध कार्यालयों में कार्य करते हुए उन्होंने दर्जनों राजनीतिक और घोटालों से संबंधित खबरें ब्रेक कीं।

आजकल जनसंदेश टाइम्स गोरखपुर में बतौर सिटी चीफ कार्यरत हैं। इसके अलावा वे कई वर्षों से देश-विदेश के प्रमुख हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में विदेशी विषयों पर स्तंभ लेखन का काम करते रहे हैं। इससे पहले वर्ष 1998 से 2001 के बीच देश के चर्चित गॉसिप-गुरु त्रिदीब रमण के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलकों की कई चर्चित खबरें ब्रेक कीं, जो देश के तमाम अखबारों में प्रकाशित हुईं।

मूल रूप से मैरवा, सीवान (बिहार) के रहने वाले राजीव रंजन तिवारी की इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

लोकमत समाचार से इस्तीफा देकर फारवर्ड प्रेस से जुड़े अमरेन्द्र आर्य

नई दिल्ली.18 जनवरी. अमरेन्द्र कुमार आर्य ने लोकमत समाचार से इस्तीफा देकर फारवर्ड प्रेस को ज्वाईन कर लिया है. अमरेन्द्र कुमार आर्य पहले लोकमत समाचार के जलगांव संस्करण में सब एडिटर के तौर पर नियुक्त थे. अब वे फारवर्ड प्रेस के हरियाणा ब्यूरो प्रमुख के रुप में नियुक्त हुए है.

फारवर्ड प्रेस ने हरियाणा के हिसार में ब्यूरो कार्यालय शुरू किया है. इससे पहले अमरेन्द्र कुमार आर्य राष्ट्रीय  सहारा, प्रभात खबर, जागृति टाईम्स और दैनिक हिन्दूस्तान में रिपोर्टर के तौर पर कार्य कर चुके है.

गौरतलब है कि फारवर्ड प्रेस सामाजिक न्याय पर आधारित नई दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओँ में निकलने वाली मासिक पत्रिका है.

भास्कर की माने तो आजतक पर सीधी बात प्रभु चावला पेश करते हैं

bhaskar prabhu error

मीडिया की दुनिया आगे बढ़ गयी. प्रभु चावला आगे बढ़ गए. उनका कारवाँ सीधी बात से तीखी बात तक पहुँच गया.

लेकिन भास्कर वाले अभी तक ऐसे कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए हैं कि उन्हें दुनिया वहीं–की-वहीं दिखाई दे रही है.

भास्कर को प्रभु चावला इंडिया टुडे के संपादक और सीधी बात के एंकर दिखाई देते हैं जबकि प्रभु चावला को इंडिया टुडे ग्रुप को अलविदा कहे हुए एक जमाना हो गया.

इस दौरान ईटीवी और IBN-7 पर उनका शो चला . इधर सीधी बात को कुछ समय तक एम.जे.अकबर और उसके बाद से राहुल कँवल पेश कर रहे हैं.

लेकिन भास्कर वाले तब भी नहीं जागे और जब जागे तब ये रिपोर्ट फ़ाइल की. आप भी गौर फरमाएं. वैसे यह कम जानकारी के अलावा कॉपी – पेस्ट का भी मामला जान पड़ता है :

दीपक जी इंडिया न्यूज़ का नाम लेने में जी बहुते घबड़ा रहा है का?

दीपक चौरसिया की आप प्रशंसा कर सकते हैं या फिर आलोचना. लेकिन उन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी बेबाकी के लिए भी वे जाने जाते हैं और इसीलिए टेलीविजन न्यूज़ के सबसे अधिक चर्चित चेहरों में उनका नाम भी शुमार है.

अभी हाल ही में उन्होंने एक मीडिया वेबसाईट को इंटरव्यू दिया तो यहाँ भी बेबाक राय देने से नहीं चूके. दीपक चौरसिया ने इंटरव्यू में कहा कि आज के समय में पत्रकार वो है जो लिखता है, दिखता है और बिकता है.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें