आजतक का ऑपरेशन सरकार
मध्यप्रदेश सरकार ने देश के प्रमुख राष्ट्रीय अखबार में करोड़ों रुपये के विज्ञापन देकर घोषित किया कि जन-धन योजना के तहत मध्यप्रदेश के सारे लोगों के खाते खुल गये..एक भी नहीं बचा है. विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी-बड़ी तस्वीरें छपी है. ऐसे विज्ञापन छपवाने के लिये एक की कीमत 8 से 80 लाख तक होती है..यानी करोड़ों रुपये के विज्ञापन..
लेकिन आजतक की स्क्रीन पर एक के बाद एक मध्यप्रदेश के लोग अपनी बात कह रहे हैं, जिनके अनुसार खाते क्या, उन्हें इस बात तक की जानकारी तक नहीं है कि देश में उनके लिये जन-धन जैसी कोई योजना भी चल रही है.
खाते खुले या नहीं, मध्यप्रदेश के दावे कितने सही हैं या गलत, इस पर बहस जारी है लेकिन मौजूं सवाल है कि विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बावज़ूद देश के नागरिकों को बुनियादी सूचना तक नहीं पहुँच रही है तो उसके प्रसारित किये जाने का तर्क क्या होगा ?
ये नरेंद्र मोदी की सरकार पर पहला ऑपरेशन है और ऐसे चैनल का जिसे आप मोदी विरोधी चैनल कहेंगें तो ये चैनल खुद आपको झुठला देगा..ऐसे में चैनल का ये ऑपरेशन और अधिक विश्वसनीय हो जाता है जब वो विजुअल्स के जरिये बता रहा है- सारी तरक्की कागजों पर हो रही है..अच्छे दिन मीडिया के आये हैं, नागरिक के नहीं.