जस्टिस सी के प्रसाद को प्रेस कौंसिल का नया अध्यक्ष बनाया गया है पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने उनकी नियुक्ति पर गहरी आपत्ति जाहिर की है.
उन्होंने भारत के राष्ट्रपति को पत्र भेज कर 01 जनवरी 2014 को उनके कृष्णा नगर, पटना स्थित शुभाशीष सेन गुप्ता नामक पडोसी के साथ विवाद में अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग करने सम्बंधित अपनी शिकायत की प्रति संलग्न किया है.
शिकायत के अनुसार जस्टिस प्रसाद पर अपने परिवार वालों के साथ “जानबूझ कर एक आपराधिक षडयंत्र करने, एक झूठे केस में उन्हें फंसाने के लिए गवाह बनने, उनकी संपत्ति पर गलत कब्जा करने, पडोसी की जमीन पर अतिक्रमण करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.
अपने पत्र में डॉ ठाकुर ने कहा है कि पद के दुरुपयोग के इन गंभीर शिकायतों की जांच कराये बिना उन्हें प्रेस कौंसिल अध्यक्ष नियुक्त करना उचित नहीं दिखता है और इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता जान पड़ती है.