नेटवर्क18 और एनडीटीवी को झोली भर के एनटी अवार्ड,रवीश और पुण्य प्रसून को भी अवार्ड

एनटी अवार्ड
एनटी अवार्ड
टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री के लिए कल का दिन खास था. खास इसलिए क्योंकि दिल्ली के पंच सितारा होटल ‘द ललित’ में वर्ष २०१४ के एनटी अवार्ड्स यानी न्यूज़ टेलीविजन अवार्ड्स की घोषणा की गयी. जगमगाती रौशनी के बीच रवीश कुमार से लेकर पुण्य प्रसून बाजपेयी जैसे नामचीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया. रवीश कुमार के के लोकप्रिय कार्यक्रम प्राइम टाइम को न्यूज डिबेट के लिए और हम लोग को बेस्ट एंटरटेनमेंट टॉक शो का अवॉर्ड मिला. वहीं दूसरी तरफ पुण्य प्रसून बाजपेयी को बेस्ट एंकर का अवार्ड मिला. हालाँकि पुण्य प्रसून बाजपेयी अवार्ड लेने के लिए उपस्थित नहीं थे. उनकी जगह आजतक के ‘सईद अंसारी’ ने अवार्ड लिया.

वैसे नेटवर्क18 और एनडीटीवी को झोली भर अवार्ड मिले. एनडीटीवी को 23 अवॉर्ड मिले तो नेटवर्क18 को 34 अवार्ड मिले. आईबीएन7 के शो जिंदगी लाइव के लिविंग विद कैंसर एपिसोड को बेस्ट न्यूज टॉक शो का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा जिंदगी लाइव के लिए ही बेस्ट न्यूज इनिशिएटिव टेकेन बाइ न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला. जिंदगी लाइव को छठी बार एनटी बेस्ट न्यूज टॉक शो अवॉर्ड मिला. आजतक की चारुल मल्लिक को बेस्ट इंटरटेनमेंट न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला.

एनडीटीवी को मिले अवॉर्ड्स की सूची:
रवीश कुमार – बेस्ट टीवी न्यूज एंकर, हिन्दी
बरखा दत्त – बेस्ट टीवी न्यूज एंकर, हिन्दी
अफशा अंजुम – बेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज शो प्रेजेंटर
शरद शर्मा – बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर, हिन्दी
सिद्धार्थ पांडे – बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर, इंग्लिश
मोस्ट पोपुलर सोशल मीडिया टीवी न्यूज ब्रांड
सोशल कंट्रीब्यूशन बाइ ए न्यूज नेटवर्क
मोबाइल एप्लिकेशन बाइ ए न्यूज चैनल
एनडीटीवी 24X7- बेस्ट यूज ऑफ ग्राफिक्स, इंग्लिश न्यूज चैनल
इयरइंडर 2013- बेस्ट शो पैकेजिंग, इंग्लिश
प्राइम टाइम – बेस्ट न्यूज डिबेट शो
एनडीटीवी 24X7- बेस्ट स्पोर्ट्स स्पेशल
स्पोर्ट्स टॉप 10 – बेस्ट स्पोर्ट्स शो
अरविंद के साथ सफर में – (प्राइम टाइम) – बेस्ट करेंट अफेयर्स स्पेशल
सॉल्यूशंस – ग्लोबल समिट : न्यूज चैनल की सबसे बेहतर लाइव पहल
वी द पीपुल – सामाजिक / पर्यावरण जागरुकता, इंग्लिश
हिमालय सा दर्द – सामाजिक / पर्यावरण जागरुकता, हिन्दी
बिजनेस स्पेशल – राइज एंड फॉल ऑफ इंडियन इकोनॉमी
वी द पीपुल- टॉक शो
हमलोग – (मालिनी अवस्थी) इंटरटेनमेंट टॉक शो
गेम चेंजर 2013- एनडीटीवी नेटवर्क
रफ्तार – बेस्ट ऑटो शो
वोट का खोट – इंवेस्टिगेटिव प्रोग्राम

आज तक को मिले पुरस्कारों पर एक नजर-
1. ’10तक’ को बेस्ट डेली न्यूज बुलेटिन अवॉर्ड
2. ‘सुपरहिट मुकाबला’ को बेस्ट स्पोर्ट्स शो का अवॉर्ड
3. ‘बजट कैफे’ को अवॉर्ड
4. पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड
5. चारुल मलिक को बेस्ट इंटरटेनमेंट न्यूज एंकर का अवॉर्ड
6. ‘कुश्ती को बचाना है’ को बेस्ट स्पोर्ट्स टॉक शो को अवॉर्ड
इसके अलावा ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को बेस्ट प्रोमो के अवॉर्ड से नवाजा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.