-जीतेन्द्र कुमार,वरिष्ठ पत्रकार-
आपको यह पढ़कर ताज्जुब होगा। लेकिन आपके घर में अख़बार आता है, पिछले दस दिन का अख़बार देख लें। विपक्ष के किसी नेता का भारत बंद का आह्वान देखने को नहीं मिलेगा। भारत बंद कोई करेगा तो इस तरह चोरी-छिपे नहीं करेगा।
इस उदाहरण से यह पता चलता है कि देश को किस खतरनाक झूठ का शिकार बनाया जा रहा है।
सच तो यह है कि 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किसी भी विपक्षी दल ने नहीं किया है। कांग्रेस, जदयू, तृणमूल, आप, सपा, बसपा, राजद, वामदल इत्यादि द्वारा कभी 28 के भारत बंद की कोई खबर किसी अखबार में नहीं दिखी है। हाँ, 28 को *आक्रोश दिवस* मनाने और कुछ राज्यों में प्रदर्शन वगैरह की घोषणा देखने को मिली है। वाम दलों ने बिहार, बंगाल और केरल में राज्यस्तरीय बंद बुलाया है। लेकिन यह “भारत बंद” नहीं है।
जब आप आज ‘बिहार बंद’ या ‘बंगाल बंद’ की खबर देखें, तो खुद ही समझ लें कि अगर ‘भारत बंद’ होता, तो किसी राज्य का नाम क्यों आता?
28 के भारत बंद का सोशल मीडिया में कुप्रचार एक दिलचस्प शोध का विषय है। एक काल्पनिक दैत्य पैदा करके उससे छद्म युद्ध करना कितना रोमांचक है न!
विपक्ष के एक नेता से मैंने कहा कि 28 को भारत बंद के कुप्रचार का आप विरोध क्यों नहीं कर रहे। उन्होने हँस कर जवाब दिया – वे लोग अगर अपने भक्तों को मूर्ख बना रहे हैं, तो बनाएं। हमें क्या फर्क पड़ता है।
भारत बंद का आह्वान विपक्ष ने नहीं किया। लेकिन कुछ लोगों ने 28 के भारत बंद के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया में फोरवार्डेड पोस्ट डालकर एक झूठ को सच बनाने में मदद की। इस तरह इस तथाकथित बंद के कथित तौर पर विफल हो जाने को देशभक्ति का सबूत बताकर नागरिकों को गुमराह किया जाएगा।
यह बहुत चिंता का समय है। अगर आपको सच की जरा भी समझ हो, तो अपने घर में मौजूद पिछले दस दिन के अख़बार निकाल कर देखें। पता चल जाएगा कि किसी विपक्षी नेता का भारत बंद का कोई आह्वान संबंधी समाचार नहीं मिलेगा। इसके बावजूद आखिर कौन लोग हैं जो 28 के बंद को विफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं?
(वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव के वॉल से साभार)