सागर कुमार
आज दिनांक २४ अगस्त को मैं सुबह से देश के सभी प्रमुख अखबार (इंग्लिश एंड हिंदी) में एक खबर को खोज रहा था, मगर दुःख के साथ कहना पढ़ रहा है कि मुझे किसी भी अखबार के फ्रंट पेज पर वो खबर नहीं मिली। हो सकता है मुझमें तकनीकी समझ की कमी हो।
खबर ये थी कि भारत द्वारा छोड़े गए ‘मंगलयान’ को नौ महीने करीब हो गए हैं और सफलतापूर्वक मार्स पर पहुँचने में बस ३३ दिन शेष हैं. अगर ये सफल हो जाता है तो ये अत्यधिक गर्व की बात है कि भारत दुनिया का सबसे पहला देश होगा जो अपने पहले ही प्रक्षेपण में सफल हो जायेगा।
(स्रोत-एफबी)